Site icon Monday Morning News Network

सोमवार को ढुल्लू-जलेश्वर समर्थकों में हुये फायरिंग मामले में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज 41 लोग हुये नामजद

खबर सुनें –

?
 

सोमवार को ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच हुये खूनी संघर्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।विधायक ढुल्लू महतो ने एक संवाददाता सम्मेलन बुला कर कहा कि जलेश्वर महतो ने गुंडे पाल रखे हैं लेकिन अब उनका गुंडा राज नहीं चलेगा।उन्होंने इस घटना में गोली से घायल सदेश चौहान का जिक्र करते हुए कहा कि उसका लड़का राहुल चौहान एक अपराधी है और कुछ दिनों पहले ही उसका हथियार लहराते हुये एक वीडियो वाइरल हुआ था।

ढुल्लू पर पलटवार करते हुये जलेश्वर महतो ने कहा कि ढुल्लू महतो गुंडा पाले हुये है ये पूरा बाघमारा जानता है।उन्होंने प्रकाश नोनिया के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि टाइगर का इशारा हो जाये तो जलेश्वर महतो का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।इससे पहले जलेश्वर महतो ने एक सभा में कहा था कि ढुल्लू महतो को खूंटा से बांधना जरूरी हो गया है।

गौरतलब है कि दोनों खेमों से एक दूसरे पर जुबानी हमले लगातार किए जा रहे थे और धीरे-धीरे बढ़ कर यह गोलीबारी तक पहुँच गया।अगले वर्ष झारखंड में चुनाव होने हैं और दोनों खेमों की तनातनी को देखते हुये आनेवाले समय में और भी हिंसक घटनाओं के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

दोनों ही नेताओं के बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आखिर सुदेश चौहान और प्राण चौहान को गोली कैसे लगी और किसने मारी।दोनों ही पक्ष एक दूसरे को हमलावर बता रहे हैं।पक्ष हो या विपक्ष गोलीबारी-बमबाजी एक गंभीर मामला है और इसे राजनीतिक रंग देना राजनीति को अपराधीकरण करने के सामान है। राज्य में भाजपा की सरकार है और क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो भी भाजपा से ही हैं ऐसे में कानून व्यवस्था की जवाबदेही उनकी ही बनती है।

जलेश्वर महतो पर ठीकरा फोड़कर वे अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं। यदि वे कहते हैं कि जलेश्वर महतो के समर्थकों ने हमला किया तो क्या उनके समर्थकों ने पलटवार किया जिसमें जलेश्वर खेमे के दो लोगों को गोली लगी है।

पाठकों को बता दें कि सोमवार 7 अक्टूबर कि शाम लोयाबाद कनकनी ऊपर धौड़ा क्षेत्र में गोलीबार और बमबाजी की घटना हुई जिसमें प्राण चौहान और सुदेश चौहान को गोली लगी और वे पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत हैं।

घटना के बाद दोनों खेमे के लोग लोयाबाद थाना में जुट गए थे और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर से दाखिल मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों ओर से कुल 41 व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया है।

जलेश्वर महतो के खेमे से सुदेश चौहान की शिकायत पर हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, सरोज चौहान, पृथ्वी चौहान, मिंटू चौहान, निर्मल चौहान, सुभाष चौहान, मंटू चौहान, अंकित चौहान, बादल चौहान, नंदलाल चौहान, चंदन चौहान, रत्नेश चौहान, उमेश चौहान, कुलदीप चौहान, सीताराम चौहान, सोनू चौहान, दिनेश रवानी, राजेश रवानी, सुनील राय, सत्येंद्र नोनिया, सूरज मंडल, शिव मंडल, राहुल यादव के अलावे 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 55/19 दिनांक 8/10/2019 धारा 147,148 , 149,323, 324, 326, 307, 120 (B) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ढुल्लू महतो के खेमे से हीरा भुईया की शिकायत पर राहुल चौहान, नितेश चौहान, गुल्लू चौहान, सोनू चौहान, रोहन चौहान, रामा चौहान, शक्ति यादव, मंतोष चौहान, राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, नीरज महतो ,आलम मंसूरी, अंकि सिंह, शिबूल पठान, सुदेश चौहान, प्राण चौहान, पवन पासवान, विकास चौहान के अलावे 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 56/19 दिनांक 8/10/2019 354,323,504, 506,34, 27 आर्म्स एक्ट तथा 03(1)(XX ) एससी-एसटी एक्ट भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

केंदुआ इंस्पेक्टर हरीशंकर सिंह ने कहा कि पुलिस सख्ती से जाँच करेगी और आरोपी को अदालत में हाजिर करेगी। कई नामजद आरोपी इलाके से फरार बताए जा रहे हैं।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2019 by Pappu Ahmad