- धनबाद/जोड़ापोखर । झरिया जयरामपुर मोड़ जो जर्जर हालत में मुख्य सड़क मार्ग का शिलान्यास सोमवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर के पास फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान विधायिका ने कहा कि जर्जर सड़क मार्ग को बनाने के लिए 5 माह पूर्व विधानसभा में मामला उठाया गया था। उसी मामले के तहत लगभग एक करोड़ की लागत से 14वें वित्त आयोग की राशि से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। तत्काल में1200 मीटर सड़क बनेगा । फिर बाद में पीडब्ल्यूडी से बलियापुर चौक तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। विधायका पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि झरिया मद की बची हुई थी उसी के तहत ये निर्माण कार्य हो रहा है । उक्त सड़क मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है।
खासकर झरिया से जयरामपुर मोड़ तक लोगों को चलना दूभर हो गया है। रोजाना छोटे वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है जिसके कारण इस सड़क मार्ग को शीघ्र बनाना अति आवश्यक हो गया था। इसके अलावा जरूरत के अनुसार सड़क के किनारे नाली निर्माण का भी कार्य कराया जाएगा। इस दौरान विधायक ने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने का आदेश ठेकेदार को दिया गया और कही कि बीसीसीएल की भारी वाहनों के कारण ही यह सड़क मार्ग जर्जर हुआ है।
बीसीसीएल के भारी वाहनों को उक्त सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा ।बीसीसीएल प्रबंधन भारी वाहन के आवागमन के लिए शीघ्र वैकल्पिक मार्ग बनाये ।मौके पर पूर्व पार्षद अनूप साव , प्रीतम रवानी ,अमर सिंह ,घनुडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार ठाकुर, रिंकू सिंह ,आदि मुख्य उपस्थित थे।
Last updated: जून 21st, 2021 by