Site icon Monday Morning News Network

41 सहायक लोको पायलटों को आसनसोल मंडल में शामिल किया गया

41 सहायक लोको पाइलटों (आरआरबी/आरआरसी द्वारा सीधी भर्ती के द्वारा) को आज अर्थात 21 अक्‍तूबर ,2019 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आसनसोल स्‍थि‍त नए सभा कक्ष में आयोजि‍त एक समारोह में आसनसोल मंडल में भर्ती कर लि‍या गया।

अपने स्‍वागत अभि‍भाषण में, ए.केसरवानी/व.मं.का.अधि‍कारी एवं तदुपरांत ए.के.श्रीवास्‍तव/व.मं.वि‍.इंजीनि‍यर/परि‍चालन ने सभी नवागत कार्मिकों के भावी सफल कैरि‍यर की शुभकामनायें दीं।

ए.के.श्रीवास्‍तव/व.मं.वि‍.इंजीनि‍यर/परि‍चालन ने अपने अभि‍भाषण में कहा कि‍ सहायक लोको पाइलट(एएलपी) का कैडर रेलवे के लि‍ए काफी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि‍ ट्रेन को सामने से संचालि‍त करते हैं और रेल यात्रि‍यों के जान-माल के लि‍ए प्राथमि‍क रूप से जि‍म्‍मेदार हैं। उन्‍होंने ‘पावर प्‍वाईंट प्रजेन्‍टेशन’ के माध्‍यम से मंडल की संचालन पद्धति‍ और सेवा आचरण नि‍यमों से भी उन्‍हें अवगत कराया।

उक्‍त सभी नवागत कार्मिकों को पी.पी. मुखर्जी, मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी/आसनसोल ने एक-एक ‘वेलकम कि‍ट’ भेंट कि‍या।

Last updated: अक्टूबर 21st, 2019 by News Desk Monday Morning