मधुपुर पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के मधुपुर रेल थाना अंतर्गत जामताड़ा व बोदमा के बीच पोल संख्या 246/16 के निकट अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि डाउन रेलवे लाइन पर रेलवे सुरक्षा बल जामताड़ा मधुपुर रेल थाना व लोकल थाना मीहीजाम को सूचना मिली की एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश पोल संख्या 246/16 पर है इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों ने दी।
मौके पर रेलवे सुरक्षा बल रेल पुलिस एवं मिहिजाम लोकल थाना के एएसआई सोनाराम गिरवा घटनास्थल पर पहुँचकर लाश का पंचनामा कर जामताड़ा पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया से किसी मालगाड़ी ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मौके पर जामताड़ा के उप निरीक्षक मदन पासवान, मिहिजाम के एएसआई सोना राम बिरुआ उपस्थित थे!