Site icon Monday Morning News Network

शिशु विकास विद्यालय से होगा गरीबों को फायदा -विद्युत मिश्रा

सालानपुर प्रखंड के कालया पंचायत स्थित पहाड़पुर डूंगरी पाड़ा में शिशु विकासालय का उद्घाटन प्रधान सकोदि मुर्मू एवं पंचायत समिति के भूमि एवं वन विभाग के विभागाध्यक्ष विद्युत मिश्रा ने मंगलवार को फीता काट कर किया। इस दौरान सालानपुर के कुल 40 शिशु विकासालय का उद्घाटन किया गया। सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर संख्या 131 नम्बर सेन्टर शिशुयालय का उद्घाटन सालानपुर सीडीपीओ मैडम मणिदीपा मांझी एवं रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय ने किया।

इस दौरान रानू राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2012 में एक नई प्रकल्प चालू किया था, जिसमें सभी आईसीडीएस केंद्र को मोडेल केंद्र बनाने का निर्णय लियागया था। प्रकल्प का नाम शिशुयालय रखा गया, जिसमें सभी छोटे-छोटे बच्चों की खेल, शिक्षा के साथ-साथ खाने पीने के बेहतर सुविधासुविधा हो। शिशुयालय को चार कॉर्नर प्ले, आर्ट, बुक एवं सेल्फ कोर्नर में विभक्त किया गया है। बच्चों के लिए विभिन्न खेल सामग्री के साथ-साथ किताब, विभिन्न चित्र दर्षाया गया है।

पहाड़पुर स्थित संख्या 192 शिशुयालय केंद्र में सालानपुर पंचायत समिति के विभागाध्यक्ष विद्युत मिश्रा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये एक ग्रामीण क्षेत्र है, इस क्षेत्र में गरीब लोग अधिक रहने के कारण अभिभावक अच्छे विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने में मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा शिशु विकास विद्यालय खोले जाने से यहाँ के गरीब परिवार के लोग अब अपने बच्चों को यहाँ पढ़ा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए उनके स्तर से जो बन पड़ेगा वो सहयोग करेंगे। इस मौके पर रुमेली दास, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, शिक्षिका पूरबी सरकार, शिम्पा सिंह, रुम्पा पाल,गीतिका दास, बुलबुल माजी, राजेश्वरी भट्टाचार्य, अनामिका मण्डल, रीता मांझी समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर शिक्षण सत्र का समाप्ती किया गया।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2018 by kajal Mitra