गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर छत्तरपुर पुलिस ने 40 लिटर अवैध महुुआ शराब जब्त किया । पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 22 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुनडीह ग्राम के गुलरिया टांड़ में दोछापामारी की गयी जिसमें 40 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया । गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं शिवशंकर यादव एवं प्रभु यादव। दोनो ही अर्जुनडीह ग्राम के गुलरिया टांड़ के ही रहने वाले हैं। छत्तरपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेशी के लिए भेज दिया।
Last updated: मार्च 23rd, 2019 by