Site icon Monday Morning News Network

शिव को जल चढ़ाने आए चार दोस्त नदी में डूबे , तीन की मिली लाश, एक अन्य की तलाश जारी

सोमवार की सुबह-सुबह अंडाल थाना क्षेत्र के कुठिरडांगा के पास दामोदर नदी में चार युवक डूब गए जिसमें से तीन की लाश बरामद हो चुकी है लेकिन एक का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पास के गोपालमाठ के छः युवक सोमवारी में शिव को जल चढ़ाने कुठिरडांगा शिव मंदिर आए थे , वही जल चढ़ाने से पहले नहाने के लिए दामोदर नदी में उतरे और चार डूब गए ।

डूबे युवकों का नाम सौरभ मण्डल, सव्यसाची  मुखर्जी , राहुल मांडी और शिबू दास है । चारों गोपालमाठ के ही रहने वाले थे और एक साथ ही पढ़ते थे । इस वर्ष हुये उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास भी हुये थे ।

नदी में डूबे चारों दोस्त

नदी में स्नान करने के दौरान चार युवक पानी की धार में बह गए। जबकि दो युवक तैरते हुए नदी से बाहर निकल आए। दोनों युवकों को शोर मचाने पर ग्रामीण नदी के किनारे पहुँचे। तब तक चार युवक डूब चुका था । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अंडाल थाना को दी।

घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी । स्थानीय तृणमूल नेता सहित आस-पास के काफी लोग जमा हो गए । गोपालमाठ से भी वहाँ के वार्ड पार्षद पहुंचे। आसनसोल से गोताखोर टीम को बुलाया गया । सुबह से शाम तक चले खोजी अभियान में तीन युवकों की लाश बरामद हुई जबकि राहुल मांडी नामक युवक अक अभी तक कुछ पता नहीं चला है । अगले दिन ही राहुल मांडी का जन्मदिन है और लोग राहुल मांडी के सकुशल होने की प्रार्थना कर रहे हैं । बारिश एवं शाम होने के बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया । अगले दिन फिर तलाशी की जाएगी ।

चौथे की तलाशी में जुटे गोताखोर की टीम

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक वे सावन की हर सोमवारी को जल चढ़ाने कुठिरडांगा शिव मंदिर आते थे । इस सोमवारी को भी जल चढ़ाने आए थे और उफनती नदी में घाट का अंदाज उन्हें नहीं मिल पाया और डूब गए । मृतक शिबू दास के भाई देवशीश दास ने बताया कि वो घर में सबसे छोटा और सबका लाडला था । इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा में उसने 268 अंक प्राप्त किए थे । अपने भविष्य के प्रति बहुत आशावान था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था ।

Last updated: जुलाई 27th, 2020 by News-Desk Andal