बोकारो गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया मोड़ जैन मंदिर के समीप रेलवे कॉलोनी निवासी रवि पासवान के 4 वर्षीय पुत्र ओम कुमार की कुएं डूबने से मौत हो गई। परिजन सुबोध पासवान चंदन पासवान के अनुसार 4 वर्षीय ओम कुमार बुधवार 17 मार्च को सुबह 10:00 बजे अपने दादा सुबोध पासवान के साथ घूमने गया था, उसके बाद अपने दादा के साथ घर लौट कर आया, और घर में आने के बाद अन्य बच्चों के साथ खेलने लगा।
उन्होंने बताया कुछ देर के बाद बच्चा घर में दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने, पास पड़ोस में खोजबीन के पर बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया नहीं काफी खोजबीन करने के बाद घर के आँगन में बने कुएं में झांक कर देखने पर पता चला कि बच्चा कुएं में गिरा पड़ा हुआ है ।
Last updated: मार्च 18th, 2021 by