Site icon Monday Morning News Network

बड़ी श्रद्धा से निकला भव्य नगर कीर्तन , ‘जो बोले सो निहाल’ से गूँजा दुर्गापुर

पूरे नगर भ्रमण के दौरान महिलाएं कीर्तन के आगे-आगे झाड़ू लगाते हुये चलती रही

पूरे नगर भ्रमण के दौरान महिलाएं कीर्तन के आगे-आगे झाड़ू लगाते हुये चलती रही

गुरुनानक जयंती के उपलक्ष पर नगर कीर्तन

दुर्गापुर: गुरु नानक देव जी का 548 वीं  जयंति  के उपलक्ष में शनिवार की सुबह कि शाम को बेनचिती गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहब जी को फूलों की पालकी में रखा गया। नगर कीर्तन के आगे पंच प्यारे चल रहे थे । नगर कीर्तन मैं विभिन्न स्कूल की छात्र-छात्राएं तथा सिख समुदाय से जुड़े सैकड़ों महिलाएं पुरुष ने इस रैली में भाग लिया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जो बोले सो निहाल के नारा से गूंजता रहा।

कीर्तन के सबसे आगे चलते पंच प्यारे

नगर कीर्तन गुरुद्वारा से शुरू होकर टैंक रोड मोड होते हुए रामकृष्ण पल्ली से होकर हॉस्टल एवेन्यू, मीरा बाई रोड ki परिक्रमा करते हुए बेनचीती होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के गुरुदयाल सिंह, बलविंदर सिंह जसवंत सिंह उर्फ पप्पू तथा एमआईसी प्रभात चटर्जी पूर्व चेयरमैन शर्मा प्रसाद हालदार असीमा चटर्जी सहित इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद थे

Last updated: नवम्बर 4th, 2017 by Durgapur Correspondent