Site icon Monday Morning News Network

कुछ मांगों पर प्रबंधन की सहमति, हड़ताल स्थगित

श्रमिक संगठन एचएमएस द्वारा पांडेश्वर क्षेत्र में मदारबनी कोलियरी की वर्षों से ट्रामर श्रमिकों की समस्या कोलियारियों में वर्षों से एक पद पर कार्य करने के बाद पदनाम नहीं देना, लंबित पदोन्नति की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर 4 मार्च से होने वाली हड़ताल को ईसीएल प्रबंधन द्वारा कुछ मुद्दों पर सहमति बन जाने और जल्द ही इस सबंध पत्र जारी करने की आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है ।

पांडेश्वर क्षेत्रीय एचएमएस के मिलन समारोह में महामंत्री एसके पांडेय ने उक्त बातें कही। खुट्टाडीह कोलियरी के ट्रेनिग सेंटर में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने फरवरी महीने में अपनी जायज मांगों को लेकर क्षेत्र में 4मार्च को हड़ताल करने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन को नोटिस दिया था।

क्षेत्रीय प्रबंधन ने हड़ताल को टालने के लिये बैठक भी किया था। लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। हड़ताल को नहीं करने के लिये ईसीएल प्रबंधन ने एचएमएस पर दबाव बनाने के साथ मदारबनी कोलियरी की ट्रामर श्रमिकों की समस्या समेत अन्य मुद्दों को पूरा करने की बात मानी, तभी हमलोगों ने हड़ताल को स्थगित किया है।

इस अवसर पर पांडेश्वर के सभापति मदन बाउरी, काजोड़ा क्षेत्र के एचएमएस नेता और जिला परिषद सदस्य बीड़ी नोनिया, एचएमएस नेता गोपीनाथ नाग, प्रफुल्ल चटर्जी,उमेश मिश्रा, पांडेश्वर क्षेत्र के एचएमएस नेता श्रीराम सिंह, अनिल सिंह, रमेश सिंह, रूपचंद मंडल के अलावा मिलन समारोह में एजीएम एके सेनगुप्ता, खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार, प्रबंधक पीके झा समेत भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 3rd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent