Site icon Monday Morning News Network

4 जूनियर लड़कों ने इंटरनेशनल कराटे में कप जीतकर अंडाल का नाम रौशन किया 

विजेता एवं प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ कोच

अंडाल: अंडाल के चार जूनियर लड़कों ने ‘ओयामा कप इंटरनेशनल क्योकुशीन कराटे टूर्नामेंट’ में कप जीत कर अंडाल का नाम भारत और वर्ल्ड में रौशन  किया । यह टूर्नामेंट 30 से 31 दिसंबर तक चला । इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ जापान, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यांमार ने भी भाग लिया था । इस टूर्नामेंट में अंडाल के जीतने वाले जूनियर का नाम अमन सिंह, मोहम्द मक़बूल नासिर हुसैन,स्वागतो दे और शैलेश कुमार यादव हैं ।

अमन सिंह अंडर (10 से 13 वर्ष) वर्ग में प्रथम स्थान, मोहम्द मक़बूल नासिर हुसैन (13 से 16 वर्ग ) में प्रथम स्थान, स्वागतो दे (8 से 10 वर्ग )में द्वितीय स्थान और शैलेश कुमार यादव (10 से 13 वर्ष ) वर्ग में द्वितीय स्थान पाया ।

इस टूर्नामेंट का आयोजन धानीखाली कराटे वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा हुगली में कराया गया । इनके कोच परीक्षित सील अपने छात्रों के कारनामें से बहुत ही प्रसन्न हुए तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की । इन्हें अंडाल के ट्रैफिक कॉलोनी में स्थित क्योकुशीन कराटे अकडेमी द्वारा ट्रैनिंग दिया है जाता हैं ।

Last updated: जनवरी 6th, 2019 by Sagar Prasad