Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद कोलियरी अस्पताल में 382 एवं क्षेत्रीय अस्पताल में 495 लोगों की हुई कोरोना जाँच , 21 संक्रमित पाये गए

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में सोमवार को तीसरी बार कोरोना जाँच कैम्प आयोजित की गई। इस बार जाँच कराने वाले कि भीड़ उमड़ पड़ी। कहा जा रहा था। सभी लोग राशन नहीं मिलने के डर से कोरोना जाँच कराने पहुँच गए थे।

पीडीएस डीलरों का दबाव के वजह से आज ऐतेहासिक भीड़ हुई। सभी पीडीएस दुकानदार एवं राशन उठाने वाले गरीब लोगों को धमकाया गया था। जाँच नहीं कराया तो राशन नहीं मिलेगा। और पीडीएस दुकानदार को लाइसेंस रद करने की धमकी दी गई थी। इससे पहले जाँच कराने वालों को ढूंढा जा रहा था। लेकिन इस बार की भीड़ से तमाम लोग अश्च्यचकित थे। करीब दो हजार लोग जमा हो गए थे। भीड़ अधिक होने से सोसाल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ती रही।

लोयाबाद व जोगता पुलिस को सोसाल डिस्टेंसिग का पालन कराने में पसीना छूट रहा था। लेकिन बावजूद सोसाल डिस्टेंसिग नहीं बन पाया। जानकर कह रहे थे,स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाने आये हैं या फैलाने। जबकि जाँच कैम्प में पीडीएस एमओ सुनील सोनकर मजिस्ट्रेट कुमार बन्धु कच्छप एवं जिला प्रभारी चिकित्सा प्रभारी आलोक विश्वकर्मा सहित लोयाबाद थानेदार अमित मार्की व जोगता थानेदार जनार्दन राम मौजूद थे। बावजूद सोसाल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो पाया।

कोलियरी अस्पताल में 382 एवं क्षेत्रीय अस्पताल 495 लोगों की जाँच हुई। दोनों जगहों की हुई जाँच में कुल 21 लोग कोरोना संक्रमित पाया गया। 21 में से 16 लोगों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, बाकी पाँच पॉजिटिव लोग मौके से गायब हो गये। स्वास्थ्य विभाग इन पाँचों को ढूंढ रही है। बताया जाता है कि जाँच कैम्प में केंदुआ भूली कतरास धनसार मोदीडीह पांडरपल्ला आदि जगहों से लोग जाँच कराने पहुँचे थे। एमओ सुनील सोनकर ने कहा कि कुल 236 पीडीएस डिलर है। सभी डीलर से 10 लोग बुलाने कहा गया था। आज सभी का जाँच होना था। लेकिन व्यवस्था के कमी के वजह से बहुत लोग वापस हो गए।

प्रभारी आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग के लिए पुलिस से मदद मांगी जा रही है। इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं। मजिस्ट्रेट कुमार बन्धु कच्छप ने कहा कि भीड़ संभालने से पुलिस से कहा गया। वो पुलिस का काम है।वही लोयाबाद थाना प्रभारी अमित मार्की ने कहा कि पहले से कोई सूचना नहीं थी और अनुमान से अधिक भीड़ हुई है। फिर कोशिश की जा रही है।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Pappu Ahmad