Site icon Monday Morning News Network

“जन्म से लेकर मृत्यु तक कई योजनाएँ चलायी गयी है” : विश्वनाथ बाउरी

रोटी बाटी ग्राम पंचायत के 4 वर्ष की पूर्ति के अवसर पर पंचायत कार्यालय के नजदीक मैदान में समारोह का आयोजन हुआ।

“बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलायी गयी है” : विश्वनाथ बाउरी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वर्द्धमान पश्चिम जिला के जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कई प्रकल्प एवं योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं के तहत उन्हें लाभ प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर रानीगंज प्रखंड विकास अधिकारी डॉक्टर प्रशांत मेहता ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों को मिल रहा है। इसका सारा श्रेय राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जाता है।

[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]

विद्यार्थियों को सम्मानित एवं वस्त्र वितरण किया गया

इस मौके पर रोटी बाटी पंचायत क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच दुर्गा पूजा के मद्देनजर वस्त्र वितरण किया गया।

इस मौके पर पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरव हांड़ी, टीएमसी नेता अभय उपाध्याय, बाबू राय रोटी बाटी पंचायत के उप प्रधान विनोद नोनिया सहित कई समाज सेवी उपस्थित थे

Last updated: सितम्बर 17th, 2017 by Raniganj correspondent