भगा बांध कोलियरी में बीते रात चोरी की वारदात हुई, जिसमें काफी 25 से 30 संख्या में चोर थे, सबके पास डंडे और हथियार थे, जिससे मजदूर काफी डरे और घबराए हुए हैं। प्रबंधक का कहना है कि बीसीसीएल का करीब 370 मीटर केबल जो कि सबमर्सिबल में लगाया जाता है चोरी कर ले गए। करीब वह चार लाख का बताया जा रहा है और करीब 15 से20 लोगों को पैसा मोबाइल अर्थात आवाज उठाने पर मारा भी गया। लोगों का कहना है कि हमारे जान के लिए प्रबंधक क्या उपाय करती है।
पुटकी से कार्तिक वर्मा
Last updated: दिसम्बर 29th, 2020 by