Site icon Monday Morning News Network

35 वर्षीय पत्रकार शाबिर आलम की मौत

जोड़ापोखर। जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा कॉपरेटिव कालोनी निवासी 35 वर्षीय पत्रकार शाबिर आलम की मौत जामाडोबा अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की, सुबह हो गई है। जोरपोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक शाबिर की पत्नी परवीन शमा ने बताया है कि सुबह सिने में दर्द की शिकायत शाबिर ने किया था तभी जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। चिकित्सक ने पुलिस को बताया है कि मुँह से झाग निकल रहा था। संदेह व्यक्त करने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अस्पताल में मृतक शाबिर की पत्नी परवीन शमा,9 वर्ष के पुत्र अमन एवं 5 वर्ष की पुत्री आरजू का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शाबिर का ससुराल डिगवाडीह मांझी बस्ती में है, वहाँ से भी परिवार के लोग जामाडोबा पहुँच कर पत्नी को शांतवना देने में जुट गए हैं।

घटना की खबर पाकर पत्रकार एवं जन प्रतिनिधि जामाडोबा अस्पताल पहुँच गए, तथा परिवार के लोगों को संतवना दिया है। जिसमें शामिल थे। मुख्तार अहमद, शौकत खान, फरीद अहमद, संजय पांडेय, गुलज़ार अहमद, शंकर झा, कुंदन कुमार, मनोज यादव, अरमान, संजीव तिवारी, साधु सिन्हा, शमीम हुसैन, अनिल मुंडा, रंजीत सिंह, शमशेर आलम, नौशाद खान, पिंटू तुरी, सुजीत सिंह, आदि।

Last updated: नवम्बर 24th, 2021 by Arun Kumar