Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 342वी बैठक बंकोला क्षेत्र में पहली बार हुई 

पांडवेश्वर । ईसीएल बोर्ड ऑफ निदेशक की 342वी बैठक बंकोला क्षेत्र के सभागार में गुरुवार को हुई देर संध्या तक चली बैठक के प्रथम सत्र में ईसीएल के तकनीकी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता,बी वीरा रेड्डी , वित्त निदेशक गौतमचन्द्र दे , कोलइंडिया के निदेशक मार्केटिंग एसएन तिवारी ,कम्पनी के सचिव रामबाबू पाठक के अलावा नॉन ऑफिशियल पार्ट टाइम डायरेक्टर, प्रवीण कांत, अनिल कुमार गेनरिवाला ,आदि उपस्थित थे।

बैठक में ईसीएल की लंबित परियोजनाओं पर आम सहमति बनाने ,झांझरा में बनने वाली रेलकारीडोर के जमीन अधिग्रहण करने के साथ नियोजन देने कम्पनी की खर्च को लेकर मंथन हुआ। दूसरे सत्र में ईसीएल बोर्ड के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा बैठक में शामिल हुए। उसके बाद देर संध्या तक चली बैठक में ईसीएल की वितीय स्थिति के साथ कोयला प्रेषण कोयला उत्पादन में आने वाली खर्च को लेकर भी बोर्ड सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी ,बोर्ड सदस्यों ने एरिया परिसर में वृक्षारोपण भी किया और बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पार्क का उद्घाटन किया और ईसीएल के मिशन धरोहर के तहत मोयरा कोलियरीं से लायी गयी 100 एचपी डीजल संचालित लोकोमोटिव का उद्घाटन सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने किया।

सीएमडी ने कहा कि राष्ट्रीयकरण के बाद से इस मशीन का इस्तेमाल कोयला उत्पादन के लिये किया जाता था। इसी वर्ष इसे खदान से निकालकर धरोहर के रूप में रखा गया है। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू समेत बंकोला क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent