Site icon Monday Morning News Network

जिले में गाँजा तस्करों के हौसले बुलंद , आसनसोल में जब्त हुआ 330 किलो गाँजा , बीस दिन पहले जामुड़िया में जब्त हुआ था 200 किलो गाँजा

बीते 19 जुलाई को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एक विशाल टीम द्वारा जामुड़िया से दो क्विंटल गाँजा बरामद किया गया था और उसके करीब बीस दिन बाद 12 अगस्त को आसनसोल से ट्रकों में लोड दो क्विंटल गाँजा बरामद किया गया । दोनों ही मामलों में पुलिस ने करीब आठ आरोपी गिरफ्तार किए ।

12 अगस्त को  प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमें सभी आरोपियों के नाम पते भी बताए गए । डीसीपी सेंट्रल सायंक दास और एसीपी सेंट्रल सोमोदीप भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल नॉर्थ थाना के कन्यापुर फाड़ी के नेतृत्व में जुबली मोड़ से एक पिक अप वैन और एक मिनी ट्रक को गाँजा लोड उतारते हुये जब्त किया गया जिसका वजन करीब 330 किलो था । पुलिस पाँच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया एवं दो फरार होने में सफल रहे ।

पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – लखन लाल साव ( नॉर्थ 24 परगना) , मनोज साव (बलिया, यूपी ), राहुल यादव (आसनसोल ), रंजीत कर्मकार (काजोड़ा बाजार, अंडाल ), अनिल नोनिया (कुल्टी )

पुलिस द्वारा जारी गाँजा तस्करी में पकड़े गए आरोपियों का विवरण

इस बार पुलिस ने पारदर्शिता दिखाते हुये आरोपियों के नाम और पते भी बताए जबकि इससे पहले के ज़्यादातर मामले में आरोपियों की पहचान नहीं बताई जाती थी और गाँजा का रैकेट चलता रहता था ।

जामुड़िया के मामले को ही लें तो जामुड़िया में भारी भरकम पुलिस बल रहते हुये भी पुलिस आयुक्त कार्यालय की टीम ने गाँजा जब्त किया । निस्संदेह जामुड़िया पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आती है । गाँजा रेकेट को ध्वस्त करने में शीर्ष पुलिस अधिकारियों का दबाव का ही संभवतः असर है कि इस बार कन्यापुर पुलिस फाड़ी ने गाँजा जब्त किया है ।

जब्त गाँजा

 

हालांकि जिस स्तर आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र में गाँजा की बिक्री होती है उसके हिसाब से 300 किलो गाँजा बरामदी बहुत छोटी संख्या है । लेकिन बीस दिनों के अंतराल में दो बड़ी जब्ती निस्संदेह बिक्री पर कुछ असर जरूर डालेगी । गाँजा बिकना बंद होगा ये मानना अभी बेवकूफी होगी । अब देखना है कि बाकी के थाना क्षेत्रों में कब जब्ती होती है या फिर केवल खानापूर्ति के लिए इस तरह की छोटी-मोटी जब्तियाँ की गई ।

यह भी पढ़ें

जामुड़िया में गांजा तस्करी का हुआ भंडाफोड़, 2 क्विंटल गांजा बरामद, अंडाल थाना क्षेत्र में भी इसी तरह के अभियान की जरूरत है 

Last updated: अगस्त 12th, 2020 by Rishi Gupta