Site icon Monday Morning News Network

चोरी का 325 ग्राम सोना एवं 5.50 लाख रुपया कैश बरामद

साहिबगंज । पिछले कई दिनों से राधानगर थाना क्षेत्र में 14 किलो चोरी का सोना बरामद करने के लिए छापामारी कर रही महाराष्ट्र पुलिस को सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र पुलिस ने साहिबगंज पुलिस के सहयोग से चोरी का 325 ग्राम सोना बरामद करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों के पास से कुल 5 लाख 50 हज़ार रुपया बरामद भी किया गया है। जिला कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिला के बोइसर थाना कांड संख्या 320/20 मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने साहिबगंज केे राधा नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से सघन छापामारी की। महाराष्ट्र पुलिस को सहयोग के लिए राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।

इसी क्रम में राधा नगर थाना क्षेत्र के खट्टीटोला, पियारपुर निवासी बदरुद्दीन शेख, पिता कादिर शेख को नकद 4 लाख 50 हज़ार व नया खट्टी टोला, पियारपुर निवासी हसीम शेख, पिता फैजुद्दीन शेख को 325 ग्राम सोना व 1 लाख रुपया नक़द के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। दोनों आरोपियों से बरामद रुपये, चोरी का सोना की बिक्री से प्राप्त हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने अन्य साथियों का नाम भी भी उजागर किया है।

छापामारी दल में राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, राधा नगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम में एपीआई राम सेवाले, पीएसआई कुंडे, हवलदार तुर्केर, पाटिल, नायक सुभाष अवार्ड व अन्य मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj