Site icon Monday Morning News Network

रंगारंग कार्यक्रम के साथ केंद्रीय विद्यालय-अंडाल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में कव्वाली प्रस्तुत करते बच्चे

अंडाल केंद्रीय विद्यालय का 31वां वार्षिकोत्सव बहुत धूम-धाम से सम्पन्न हुआ । विद्यालय के बच्चों ने बहुत अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम किए एवं सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में  बीपी बर्नवाल  सीनियर डीएमई (डीजल), बीचवुड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य  अनूप कुमार सहित काफी संख्या में अतिथि एवं अभिभावकगण उपस्थित थे । कई छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य ने दी बधाई

विद्यालय के प्राचार्य डॉ० संजय सिंह सेंगर ने अतिथियों से साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन भाषण में डॉ० सेंगर ने इस वर्ष विद्यालय की उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा पेश किया । साथ इस वर्ष सफल रहे छात्र-छात्राओं को बधाई दी शिक्षकों एवं प्रबंध समिति को भी बेहतर सहयोग के लिया धन्यवाद दिया। उन्होने विद्यालय के बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की।

नेशनल स्पोर्ट्स मील में विद्यालय के छः छात्र चुने गए

बारहवीं कक्षा में प्रथम परवेज़ आलम, द्वितीय अभेषेक साव एवं तृतीय आए विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया। उसी प्रकार माध्यमिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने पर क्रमशः अभय प्रसाद, आदित्य केशरी और दीपक बोबुंगा को पुरस्कृत किया गया। आगरा और भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट में विद्यालय के छः विद्यार्थी चुने गए । खो-खो में रोहित कुमार, श्रुति मण्डल, योगा में राहुल कुमार, दीपक बोबुंगा, ताइकोंडो में सुमन राज, अनिकेत शर्मा नेशनल स्पोर्ट्स मीट में अव्वल आए और पुरस्कृत हुये। जनवरी में गुजरात के नाडियाड में होने वाले स्कूल गेम्स ऑफ फेडेरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के दो छात्र चुने गए।

जो फेल के बदले पास करे …..

अंडाल के केंद्रीय विद्यालय के 31वें वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों की टोली ने एक कव्वाली से सबका मन मोह लिया । कव्वाली के बोल थे जो फेल के बदले पास करे हमें ऐसे सर की तलाश है, हमें ऐसे मैडम की तलाश है। इस कव्वाली में  बच्चों के मन की बात को बहुत ही बाल सुलभ तरीके से गया गया।  कव्वाली का अंत भी बहुत ही सुंदर संदेश के साथ हुआ जिसमें बच्चों फेल के बदले पास करने वाले नहीं बल्कि डाँट के बदले प्यार करने वाले शिक्षक को ढूंढा। और न गया कि जो डाँट के बदले प्यार दे हमें ऐसे, सर की तलाश है, हमें ऐसे मैडम की तलाश है ।

विद्यालय के दो शिक्षक कोलकाता रीज़न में आए अव्वल

पूरे कोलकाता रीज़न में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यालय के दो शिक्षक को पुरस्कृत किया गया है। हिन्दी शिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा एवं फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक बीबी दास को कोलकाता रीज़न में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार के लिए चुना गया है। वोट ऑफ थैंक्स शिक्षक गौतम विश्वास ने किया।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2018 by News-Desk Andal