Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में 31 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स पहुँची

चित्तरंजन,सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) स्थित कस्तूरबा गाँधी अस्पतालमें भर्ती कोविड रोगियों की ऑक्सीजन की आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए एसीटी ग्रांट्स से 5 लीटर क्षमता वाली 31 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स 17 मई 2021 को चिरेका पहुँची है । ये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स हवा से चुनिंदा नाइट्रोजन को हटाकर उसे शुद्ध कर ऑक्सीजन को केंद्रित करते हैं और ऑक्सीजन युक्त गैस की आपूर्ति करते है .

एसीटी ग्रांट द्वारा दिए गए ये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स इनबिल्ट पल्स ऑक्सीमीटर के साथ लैस है जिससे रोगियों की ऑक्सीजन सैचुरेशन को मापा जा सकता है । सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक / चिरेका ने एसीटी ग्रांट के इस सहयोगी कदम की सराहना की है। उम्मीद कि जा रही है कि यह प्राण रक्षक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स कोरोना सेलड़ने में बहुत ही मददगार साबित होगा।

Last updated: मई 18th, 2021 by Guljar Khan