Site icon Monday Morning News Network

इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की जयंति मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की जयंति मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता

इंदिरा गाँधी को दी श्रधांजलि

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की ओर में देश की पहली महिला प्रधान मंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के चित्र पर फूल और मालाएं अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की. शाहिद परवेज ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी की राजनीतिक दृढ़ता, सफल गृह और विदेश नीति का ही नतीजा है कि आज भारत विश्व के अग्रणी पंक्तियों में शुमार है. शाहिद परवेज ने लौहपुरुष सरदार पटेल को स्मरण करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश की एकता, अखंडता, बंधुत्व और शांति की शपथ दिलाई. कार्यकताओं ने बहुत ही उत्साह से इसमें हिस्सा लिया.

दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मनाई गयी जयंति

देश के पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का 33 वाॅ पुण्यतिथि मंगलवार को दुर्गापुर के कदा रोड, बेनाचिति, डीपीएल , सेकेंडरी, हर्षवर्धन गेमोन क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी कार्यालय मेें मनाई गई . कांग्रेस नेता देवेश चक्रवर्ती, तरूण राय, उमापदो दास, सुरज मंडल आदि ने इंदिरा गांधी के मूतिॅ पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजांलि दी । देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि देश के पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने सेल कोल को राष्ट्रीय कारण करने मेें अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने जो विकास देश के लिए किया है अब तक किसी ने नही किया है, उन्होंने ने जो सपने देश के लोगो के लिए देखे थे, उनके अधुरे सपने को पूरा करने के लिए कांग्रेस के लोग काम कर रही है, पुण्यतिथि पर गरीब परिवार को वस्त्र बांटे गए ।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by News Desk Monday Morning