Site icon Monday Morning News Network

सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण टूटा दुर्गापुर बैरेज का 31 नंबर गेट,गेट टूटने के कारण लोगों को सत्ता रहा हैं जल संकट का भय

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित दामोदर घाटी निगम के अन्तर्गरत आने वाला बैरेज जो बैरेज 1964 से पश्चिम बंगाल के अधीन में चल रहा है। आज अचानक से उसका 31 नंबर गेट टूट गया गेट के टूटने से पूरे दुर्गापुर इलाके के लोगों में अब जल संकट का भय सताने लगा है।इस बैरेज में करीब 40 गेट हैं, इन 40 गेटों में से करीब 2017 में भी बैरेज का एक नंबर गेट टूट गया था, जिसके बाद घटना एक बार फिर सामने आई है। अब शनिवार 31 अक्टूबर को दोबारा बैरेज का 31 नंबर गेट टूटने के कारण बैरेज की देख रेख और उसकी व्यवस्थाओं पर अब कई सवाल उठने लगे हैं ।

लोग ये आरोप लगा रहे हैं के बैरेज की अच्छी तरह से देख रेख व मरमती का काम नहीं होने के कारण बैरेज की मौजूदा स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, यही कारण है कि आज बैरेज का 31 नंबर गेट टूट गया हैं। अगर जल्द से जल्द बैरेज की मरमती का काम शुरू नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं कि बाकी के अन्य गेट भी 1 नंबर और 31 नंबर गेट के तरह ही टूट जाएँगे, जिसके बाद दुर्गापुर की पूरी जनता पानी की एक एक बूंद के लिए तरस जाएगी।

घटना के बाद जिला प्रशासन व दुर्गापुर नगर निगम टूटे बैरेज की दोबारा मरमती के लिए आदेश जारी कर चुके हैं और वो लगातार डीवीसी के अधिकारियों से सम्पर्क में हैं। डीवीसी पीआरओ सत्याब्रत बनर्जी ने उन्हें ये असवासन भी दिया है। दुर्गापुर की जनता को पानी की परेशानी नहीं होगी, उनके पास काफी संख्या में प्रयाप्त मात्रा में पानी है, जरूरत पड़ने पर वो अपने अन्य बैरेजों से दुर्गापुर बैरेज में पानी की आपरूति करेंगे।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2020 by Rishi Gupta