Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी में भाजयुमो ने आयोजित की एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

बाराबनी :- बारवानी विधान सभा के भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल – 1 की ओर से सोमवार की सुबह एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ युवा मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल दास ने भाजपा का झंडा फहराकर किया. बताया जाता है की आसनसोल जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं को खेल के प्रति हमेशा ही उत्साहपुर्ण भूमिका निभाता रहा है, कुछ दिन पूर्व फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

तुन्डि ग्राम ने दोमानी को 5 पोइंट से हराया

एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में तुन्डि ग्राम ने दोमानी को 5 पोइंट से हराकर जीत हासिल की. विजेता कबड्डी टिम के केप्टन तापस बाद्याकर को राज्य युवा मोर्चा के जिला आईटी सेल प्रभारी संजय पाल और आसनसोल जिला युवा मोर्चा के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने कप देकर सम्मानित किया. साथ ही बाराबनी भाजपा अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष बाबू राम दास, युवा मोर्चा के महासचिव अनूप सिंह, एससी मोर्चा – 1 के अध्यक्ष पालन बाउरी, बाराबनी विधान सभा जिला युवा मोर्चा ऑब्जर्वर बाबू कवि राज़, अपूर्व आचार्य उपस्थित थे. वही भाजपा बाराबनी मंडल 1 के अध्यक्ष अशोक जैन ने रनर टिम को कप देकर सम्मानित किया. साथ ही रेफरी बरनी मांझी, अख्य बाउरी को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट कैच तापस बाध्यकर (तुन्डि ) एवं बेस्ट प्लेयर अंकित कुमार (दोमानी) को दिया गया. एक दिवसीय कबड्डी खेल मॆ 6 टीमों ने भाग लिया था.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by News Desk