लोयाबाद। लोयाबाद दुर्गा मंदिर में बुधवार की शाम कोरोना जाँच कैम्प लगाया गया।इसमें कुल 30 लोगों की जाँच हुई। जाँच तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए है। ये सभी वैसे परिवार थे,जिनके घरों में पॉजिटिव सदस्य पहले से मौजूद है और कोविड अस्पताल में इलाजरत है। पॉजिटिव हुए सभी की जाँच सोमवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया था।
उसके बाद सभी कोविड शिफ्ट कर दिया गया था। मौके पर स्वास्थ्य विभाग टीम के अलावे साहिया बिमला तिवारी रंजू देवी यासमीन बानो,लक्ष्मी देवी एकता कुमारी नीतू चौधरी आदि थे।
Last updated: सितम्बर 2nd, 2020 by