Site icon Monday Morning News Network

14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर रखे 30 लोगों को स्वास्थ्य जाँच के बाद, छोड़ा गया

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ स्थित ईसीएल रीजनल अस्पताल सालानपुर में विगत 14 दिनों से क्वॉरेंटाइन पर रखे सभी 30 लोगों को रविवार की सुबह स्वास्थ्य जाँच के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया।

सभी लोग सालानपुर के खुदका ग्राम निवासी थे, जो कि लॉकडाउन से पहले बृंदावन, मथुरा घूमने गए थे। लॉकडाउन में फंस जाने के कारण वहाँ की स्थानीय प्रशासन द्वारा बस की सहायता से वापस भेजा गया था। जिसके बाद सूचना मिलते ही सालानपुर ब्लॉक प्रशासन द्वारा उन्हें 30 मार्च को एहतियातन ईसीएल के रीजनल अस्पताल देंदुआ में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन पर रखा दिया गया था। जिसके बाद निरन्तर उनकी जाँच पीठाक्यारी स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था।

रविवार को पुनः सभी का स्वास्थ्य जाँच के बाद उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से घर छोड़ दिया गया। सभी लोग घर जाने को लेकर बहुत उत्साहित थे। सालानपुर के ईसीएल क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपा चटर्जी ने कहा कि पिछले 14 दिनों से उन्हें यहाँ जाँच और सुरक्षाकवच में रखा गया और निरंतर उनकी जाँच की जा रही थी। आज 14 दिन की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी सभी बिल्कुल स्वास्थ्य है, किसी में भी कोरोना वाइरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया। अन्ततः सभी को आदरपूर्वक छोड़ दिया गया है। और पूरे असपताल को सेनेटाइज किया जा है। जिससे अन्य संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके।

इस दौरान मौके पर कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 12th, 2020 by Guljar Khan