Site icon Monday Morning News Network

वार्षिकोत्सव को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अभ्यास जारी

अभ्यास करते छात्र-छात्रा

नृत्य स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र का 30 अक्टूबर को क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के अधिकारी क्लब में होने वाला वार्षिकोत्सव को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य हेमंती बासु के देखरेख में जमकर अभ्यास किया. स्कूल में नृत्य की शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिकोत्सव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होता है, सभी अभिभावकों, विशिष्ठ अतिथियों के बीच कार्यक्रम प्रस्तुत करना होता है.

स्कूल की प्राचार्या हेमंती बासु ने बताया प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन होता है. जिसमें स्कूल के लगभग सभी छात्र-छात्राओं को अपना प्रदर्शन करना पड़ता है और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बाहर होने वाले कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का मौक़ा दिया जाता है. इस बार स्कूल के 150 छात्र-छात्राएं वार्षिकोत्सव में अपना प्रदर्शन पेश करेंगे.

यहाँ बता दे कि कोल इंडिया के चैयरमैन एके झा ने ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन देखकर 51 हजार की राशि देने की घोषणा की थी. ईसीएल के कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा समारोह में सोनपुर बाज़ारी में चेयरमैन ने यह घोषणा की थी.

Last updated: अक्टूबर 26th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent