Site icon Monday Morning News Network

डायरिया के प्रकोप से 30 लोग खान्द्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

डायरिया के प्रकोप से 30 लोग खान्द्रा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

दुर्गापुर: अंडाल के चनचनी कोलियरी के डागाल पाड़ा में 2 दिन से लेकर अभी तक डायरिया के प्रकोप से 30 लोग खान्द्रा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहाँ उन लोगों का इलाज चल रहा है । बताया जाता है कि गर्मी पड़ते ही डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है । कुछ दिन से इलाके के कई लोग पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। देखते-देखते उनकी संख्या 30 पहुँच गयी । सभी मरीज डायरिया के चपेट में पाये गए हैं । डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि इन सभी को डायरिया हुआ है । डॉo एच के परितोष ने बताया कि भय का कोई कारण नहीं है। इलाके में स्वास्थ्य कर्मी के टीम भेजी गई है । सभी मरीज अभी स्वस्थ हैं । गाँव के लोगों को परामर्श दी गई है कि गरम पानी पिया करें ।

अस्पताल में पीने का पानी नहीं है , मरीजों को भारी असुविधा

मरीज के एक सदस्य रंजीत राय ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र में पानी की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है । गरीब लोग पानी खरीद नहीं पा रहे हैं । जिसके चलते उन लोगों को काफी परेशानियाँ हो रही है ।

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by Durgapur Correspondent