Site icon Monday Morning News Network

पीडीएस की हेराफेरी अरमान नामक बस से राशन के 30 बोरा पकडे़

झरिया न्यूज धनबाद के एडीएम चंदन कुमार की मुस्तैदी के कारण पीडीएस की हेराफेरी का एक और मामला आज पकड़ा गया। अरमान नामक बस से राशन के 30 बोरा पकडे़ गए बस की संख्या jh10 AB 5433 से बरामद की गई। उक्त माल सीताराम समालिया का था, जो चुनिलाल को भेजा जा रहा था, कार्यवाही करने की प्रक्रिया चल रही है।

एडीएम ने बताया कि कोई कितने पहुँच वाला है या रसुखदार क्यों न हो जरूरतमंडो का अनाज खाने वाले को जगह हवालात में होगी मौके पर संवाददाता तरुण कुमार साव मौजूद थै।

वशूला ₹30000 का जुर्माना

अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार के निर्देश पर विगत 27 जनवरी 2021 को झरिया में छापामारी कर अरमान बस से 30 पैकेट जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न बरामद किया गया था। इसके बाद बस संचालक के विरुद्ध झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। साथ ही एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने अरमान बस को दंडित कर ₹30000 का जुर्माना वसूला।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सवारी बस से बड़े पैमाने पर जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न जिले से बाहर भेजा जा रहा है। सूचना के आलोक में झरिया थाना प्रभारी ने अरमान बस पर छापामारी की। छापामारी के क्रम में बस से 30 पैकेट जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न बरामद किया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी ने एडीएम के निर्देश पर अरमान बस को दंडित करते हुए ₹30000 का जुर्माना वसूला।

Last updated: जनवरी 30th, 2021 by Arun Kumar