Site icon Monday Morning News Network

“विश्व बांगला ” पर मुकुल ने किये ममता पर तीखे वार , निष्पक्ष जांच का किया मांग

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकुल रॉय

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकुल रॉय

विश्व बांग्ला की निष्पक्ष जाँच हो

कोलकाता भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुकुल राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई तीखे हमले किये. “विश्व बांग्ला” के लोगो पर चल रहे वितर्क पर उन्होंने निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की . उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ ममता बनर्जी दावा करती है कि उन्होंने वर्ष 2013 में यह लोगो बनाया है और पश्चिम बंगाल सरकार को व्यवहार करने के लिए दिया है और दूसरी तरफ अभिषेक बनर्जी कह रहे हैं कि उन्होंने ममता बनर्जी की सहमती से स्वयं इस लोग के मालिकाना पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. उधर सरकार कह रही है कि अभिषेक बनर्जी ने गलत उदेश्य से लोगो के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, मुख्यमंत्री एवं अभिषेक बनर्जी के बयानों में कोई ताल – मेल नहीं है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस लोगो का वास्तविक मालिक कौन है. यदि ममता बनर्जी से इसे सरकार को इस्तेमाल करने के लिए दिया है तो इसके लिए जरूर कोई समझौता हुआ होगा उन्होंने उस समझौते के मसौदे को सामने रखने की मांग की.

विश्व बांग्ला लोगों का मालिक यदि सरकार नहीं तो फिर इस पर सरकारी पैसा खर्च करना भी गलत

विश्व बांगला के इसी लोगो पर हो रहा है विवाद. विवाद की शुरुआत भी फीफा विश्वकप के साथ इस्तेमाल किये जाने के बाद से ही हुयी .

पत्रकारों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हए कहा कि यदि यह लोगो ममता बनर्जी का है और उन्होंने सरकार को इस्तेमाल करने के लिए दिया है तो फिर इस लोगो के प्रचार में खर्च होने वाले सरकारी पैसे का दुरूपयोग होगा क्योंकि ममता बनर्जी द्वारा यह लोगो वापस ले लेने की संभावना हमेशा बनी रहेगी तब तक जब तक कि कोई सपष्ट समझौतानाम सामने नहीं आता है.

अवैध कोयला खदानों पर बोला हमला

उन्होंने उच्च अदालत के उस आदेश का हवाला देते हुए वर्तमान सरकार पर हमला बोला जिसमें आसनसोल, पुरुलिया , बाँकुड़ा के एसपी और पुलिस कमिश्नर से अवैध कोयला खदानों पर रिपर्ट मांगी गयी है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को बेवजह फंसाने का आरोप भी लगाया

पुरुलिया से गिरफ्तार एक भाजपा कार्यकर्ता को नशीला पदार्थ तस्करी के झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हजारों भाजपा कार्यकर्ता झूठे मुकदमें में फंसाया जा रह अहै.

Last updated: नवम्बर 30th, 2017 by News Desk Monday Morning