Site icon Monday Morning News Network

ससुराल वाले दरवाजे से उसे घर में घुसने नहीं दिया, सास-ससुर, ननंद-ननदोई तथा सौतन द्वारा एकजुट होकर उसे मारा पीटा गया :3 बच्चे की माँ ने लगाई थाने में न्याय की गुहार

धनबाद : तीन बेटियों की माँ जब लोगों के सामने दहाड़ मारकर रोने लगे और आँसुओं के सैलाब बहने लगे, गुरुवार को थाना में 3 बच्चे की माँ अपने पति, सौतन और ससुराल के जुल्म से तंग आकर थानों के चक्कर लगाती लगा रही है।

संवाददाता ने जब पीड़ित महिला से बात किया तो उसने बताया कि पति और ससुराल वाले ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। वह अपनी तीन बेटियों को लेकर थाना-थाना भटक रही है, परंतु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी बाबत वह महिला थाना पहुँची है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लगा रही है।

यह है घटना : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गायडहरा निवासी आसिया प्रवीण का आरोप है कि उसका पति बोकारो सिविल कोर्ट से उसे अपने घर ले गया। जहाँ ससुराल वाले दरवाजे से उसे घर में घुसने नहीं दिया। उसे गैराज में रखा गया और सास-ससुर, ननंद-ननदोई तथा सौतन द्वारा एकजुट होकर उसे मारा पीटा गया। जिसके बाद से वह न्याय पाने की आस में थाने थाने भटक रही है।


संवाददाता तरुण कुमार साव

Last updated: मार्च 18th, 2021 by News Desk Dhanbad