Site icon Monday Morning News Network

इन लोगों ने पेश की मानवता की मिशाल, अनजान वृद्ध महिला का बने सहारा

वृद्ध महिला के साथ नियामतपुर के समाजसेवी गण

वृद्ध महिला के साथ नियामतपुर के समाजसेवी गण

अनजान  वृद्ध महिला की मदद को पुलिस और स्थानीय लोग सामने आये

नियामतपुर :- नियामतपुर मोड़ स्थित एक वृद्ध महिला को भटकता देख स्थानीय लोग उसे नियामतपुर फाड़ी ले गए. जहाँ से उसे पुलिस ने कुछ लोगो की सहायता से कुमारपुर स्थित एक वृद्धाश्रम में भेज दिया.

पंजाबी बोल रही थी वृद्ध महिला

बताया जाता है कि शुक्रवार को एक अज्ञात वृद्ध महिला नियामतपुर मोड़ स्थित कार स्टेंड के पास भटक रही थी. चालको को उसपर संदेह हुआ तो पूछताछ करने लगे. लेकिन वृद्धा पंजाबी भाषा में बात कर रही थी और किसी भगवान् दास का नाम लेकर कह रही थी कि उसके पास जाना है वे मेरा भतीजा है. चालक उसकी भाषा को समझ नहीं पाए तो एक पंजाबी साथी चालक को बुलाया. तब जाकर वृद्ध महिला को नियामतपुर शांतिनगर के रहने वाले भगवान् दास के पास ले जाया गया. लेकिन उसने पहचानने से इंकार कर दिया. कोई पहचान न मिलने के कारण चालको ने वृद्धा को नियामतपुर फाड़ी में पहुंचा दिया .

कुछ समाजसेवियों ने मिलकर उन्हें “सवेरा वृद्धाश्रम” पहुंचा दिया

नियामतपुर पुलिस ने इसकी सूचना स्थानीय समाजसेवी आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता बिनोद सिंह सोलंकी, परिमल हरी और स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार सह इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष अमरदीप सिंह चौहान को दी गयी. तीनो फाड़ी पहुंचे और वृद्धा का हालचाल जाना. उसके बाद फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल से पूरी जानकारी ली तथा सभी ने मिलकर वृद्ध महिला को “सवेरा वृद्धाश्रम ” पहुंचा दिया । आश्रम के अभ्येंदु शेखर, सुजीत कुमार और शिवानी देवी ने भी वृद्धा कि मदद को हाथ बढाया. लेकिन आश्रम में रखने का खर्च तीन हजार रूपए आएगा. जिसपर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, बिनोद सिंह सोलंकी, अमरदीप सिंह चौहान और परिमल हरी ने इसका इंतजाम करने की बात कही है. मौके पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अनामित्रा दास ने इस मानवीय कार्य के लिए सराहना की एवं हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया

Last updated: नवम्बर 3rd, 2017 by News Desk