Site icon Monday Morning News Network

लुटने से बच गयी नियामतपुर की यह बैंक

चोरी की खबर सुनकर सुबह बैंक के सामने लोगों की भीड़ लग गयी

चोरी की खबर सुनकर सुबह बैंक के सामने लोगों की भीड़ लग गयी

बैंक में डकैती करने पहुंचे अपराधी हुए असफल

नियामतपुर :- कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत मिठानी ग्राम स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में गुरुवार की देर रात्रि करीब 2:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने बैंक में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया किन्तु असफल रहे ।

शौचालय की दीवार काटकर घुसे थे अपराधी

घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात्रि बैंक ऑफ़ इंडिया के मिठानी शाखा में कुछ अज्ञात अपराधियों ने बैंक के शौचालय का पिछ्ला दीवार काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर वहाँ लगी एक सीसीटीवी कैमरा को नष्ट कर दो हार्डडिस्क ले लिया। शुक्रवार की सुबह सफाई कर्मी सफाई करने पहुंचे तो दीवार कटा देख शाखा प्रवन्धक होरोलाल हल्दर को इसकी जानकारी दी । जिसके बाद तत्काल स्थानीय नियामतपुर फाड़ी पुलिस को सूचित किया गया ।

एक रुपये की भी चोरी नहीं हुयी

बीओआई शाखा प्रवन्धक होरोलाल हल्दर ने बताया कि जब वो बैंक पहुचे तो एक सीसीटीवी कमरा क्षतिग्रस्त पडा था और दो हार्डडिस्क गायब थे। किन्तु बैंक से एक भी रुपया चोरी नहीं होने पर उन्होंने राहत की संस ली ! उन्होंने कहा कि बैंक के चारो ओर घनी आबादी होने के बावजूद इस तरह की घटना होना काफी दुखद और चिंतनीय है। खबर पाकर घटना स्थल पर कुल्टी थाना और नियामतपुर फाड़ी पुलिस पहुँची और जाँच में जुट गई । घटना कि पुष्टि करते हुए नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि घटना की जाँच चल रही है और बहुत जल्द ही अपराधीयो को धर दबोचा जाएगा । उन्होने बताया कि लूटेरे बैंक लूटने के ही ईरादे से आए थे पर शायद पुलिस बल कि गश्ती से घबराकर भाग गए।

इधर इस घटना की खबर जंगल के आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गयी. जिसके कारण शुक्रवार को बैंक के समक्ष स्थानीय लोगो समेत बैंक के ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. खाता धारको में चिंता देखी गयी. लेकिन बैंक से रूपए चोरी नहीं होने की खबर पाकर ग्राहक शांत हुए.

Last updated: नवम्बर 3rd, 2017 by News Desk