Site icon Monday Morning News Network

स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम आगे बढ़ा दुर्गापुर , राज्यपाल ने किया इसका उद्घाटन

सीएमईआरआई में राज्यपाल ने म्युनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पायलट प्लांट और विश्राम गृह का उद्घाटन किया ।

दुर्गापुर: दुर्गापुर के सीएमईआरआई कालोनी में शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सीएमईआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई म्युनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पायलट प्लांट और विश्राम गृह का उद्घाटन किया । इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक डॉ हरीश हिरणी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा भी मौजूद थे । राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि जो काम दुर्गापुर के सीएसआईआर-सीएमईआरआई के विज्ञानिकों ने इन कुछ वर्षों में अविष्कार कर देखाया है वह देश के लिए समार्पित है । कचरे का उपयोग किसी प्लांट में किया जाए यह बेहतरीन अविष्कार है इससे पूरा परिवेश स्वच्छ रहेगा, बीमारियां नहीं फैलेगी ।

सीएमईआरआई के वैज्ञानिकों ने देश को दिये हैं महत्वपूर्ण आविष्कार

म्युनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पायलट प्लांट व विश्राम गृह का उद्घाटन करते राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी

संस्थान ने जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र के लिए आइरन रिमुभल प्लांट लाई है इस लोगो को शुद्ध पेयजल मिलेगा । उन्होंने कहा कि कम दामों में किसानों के लिए ट्रेक्टर गाड़ी का अविष्कार करना भी देश को आगे बढ़ाने का काम है। मेक इन इंडिया का सपना जल्द पुरा होगा ।

जिस प्रकार से स्मार्ट सिटी बन रही है ठीक उसी प्रकार से स्मार्ट विलेज भी बनें : डॉ हरीश हिरणी

डॉ हरीश हिरणी ने कहा कि 19 माह में नौ टेक्नोलोजी ट्रांस्फ़र किया जा चुका है । जिसमें सोलर ट्री भी शामिल है । उन्होंने कहा कि बेहतर अविष्कार के लिए इस संस्थान को दो राष्ट्रीय टेक्नोलोजी पुरस्कार भी मिले है । हम लोगो का सपना है कि जिस प्रकार से स्मार्ट सिटी बन रही है ठीक उसी प्रकार से स्मार्ट विलेज भी बनें । इसके लिए आइरन रिमुभल प्लांट,सोलर ट्री ग्रामीण क्षेत्र में लगें ।
मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि शहर से गंदगी को दुर करने के लिए म्युनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पायलट प्लांट चंडीदास और मामड़ा बाजार में लगाने की योजना बनाई जा रही है ।

Last updated: नवम्बर 4th, 2017 by Durgapur Correspondent