दुर्गापुर । दुर्गापुर के कमलपुर इलाके से बुधवार को 3 जिंदा बम बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सभी बम को निष्क्रिय कर दिया एवं मामले की जाँच शुरू कर दी है। यह घटना दुर्गापुर नगर निगम के एक नंबर वार्ड कमलपुर की है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोग और पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर के कमलपुर इलाके से जंगल झाड में छुपा कर रखा गया लोगों ने बम देखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुँच कर बम को जब्त कर निष्क्रिय कर दिया। बम बरामद को केंद्र कर तृणमूल कॉंग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलपुर इलाके में नवनिर्मित गाँवता आदिवासी कार्यालय होने से तृणमूल कॉंग्रेस का हमला करने की योजना थी। जिसके वजह से बम छुपा कर रखा गया था। दूसरे ओर तृणमूल कॉंग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी अपराधियों ने इलाके में आतंक फैलाने के उद्देश्य से बम छुपा कर रखा था। अविलंब बीजेपी अपराधियों को गिरफ्तार करना होगा। स्थानीय तृणमूल कॉंग्रेसी नेता प्रशांत घोष का कहना है कि पुलिस को जाँच करने की मांग की गई है। बीजेपी अपराधी बम छुपा कर रखा था।
पुलिस ने बताया कि झाड़ी से तीन जिंदा बम बरामद किया गया है। बम किसने रखा एवं क्यों रखा इसकी तहकीकात हो रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद