Site icon Monday Morning News Network

रक्तदान ऐसा दान है, जिसमें अहंकार के लिए कोई स्थान नहीं -तापस बनर्जी

दीप जलाते मेयर जितेन्द्र तिवारी (फोटो : कौशिक मुखर्जी)

माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति के तत्वाधान में तथा फेडरेशन ऑफ वॉलेंटियरी ब्लड डोनर्स ऑर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल के सहयोग से शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह स्थित माँ मुक्ताचंडी मंदिर प्रांगण में पश्चिम बंगाल स्वेक्षा रक्तदान आंदोलन से जुड़े सामाजिक कर्मियों का 3 दिवसीय 32वाँ राज्य सम्मेलन के शुभारम्भ में पश्चिम बंगाल के सभी जिले तथा बिहार और झारखंड के रक्तदान संगठनों ने भाग लिया.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी, बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, काजी नज़रुल यूनिवर्सिटी उप प्रधानाचार्य साधन चक्रवर्ती, जिला परिषद सभापति पश्चिम बर्धमान शुभद्रा बाउरी, ईसीएल सलानपुर एरिया महाप्रबंधक अनुराग कुमार, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार समेत पश्चिम बर्धमान जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र रॉय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

कार्यक्रम के पूर्व आनंद मेला समिति सदस्य और अतिथियों ने रक्दान आंदोलन का ध्वजारोहण करते हुए, शहीद रक्तदान आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही 2 मिनट की मौन रखकर उनके आत्म शांति की प्राथना की गई. 32वाँ रक्तदान आंदोलनकारी राज्य सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि जिस दान में अहंकार हो वह दान बेकार है। चुकी रक्तदान ही एक ऐसा दान है, जिसमें अहंकार के लिए कोई स्थान नहीं है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि 1 हजार लोगों में मात्र 3 लोग ही रक्तदान करते है। जिससे पर्याप्त रक्त आपूर्ति नहीं हो पाती है, उन्होंने कहा कि1 हजार लोगों में अगर 8 लोग रक्तदान करें तो कभी भी जरूरत मंदो को रक्त की कमी नहीं होगी, इस मंच से लोगों को जागरूक करते हुए समाज में रक्तदाताओं की संख्या में वृद्धि करनी होगी।

मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्तदान को एक आंदोलन के रूप में गढ़ने के लिए सराहनीय भूमिका निभाई है। फलस्वरूप आज हर सरकारी संस्थान में रक्तदान को रूटीन में शामिल कर लिया गया है। आसनसोल दुर्गापूजा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा क्षेत्र में निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में विभिन्न क्लब और संगठन द्वारा भी रक्तदान को बढ़ावा मिली है।

उन्होंने कहा कि आसनसोल गोधूलि मोड़ स्थित वातानुकूलित रक्तदान सेंटर भवन बनाया जा रहा है। जिसमें कोई भी संगठन निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन कर सकेंगे जिससे,पंडाल समेत अन्य अतिरिक्त खर्च से आयोजकों को निजात मिल जाएगी। मौके पर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, वरिष्ठ पत्रकार विस्वदेव भट्टाचार्य, पहाड़गोड़ा पुलिस इन्चार्ज मुफिजुर रहमान, प्रवीर धर, तनिमा धर, माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति गोरांगो तिवारी, तपन महता, तापस उकील, रविशंकर कुंडू, स्वपन कुमार मंडल, दयामय दास, जनार्दन मंडल, उज्जल मंडल समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2018 by Guljar Khan