प्रेस क्लब द्वारा सप्ताहिक बैठक में गुरुवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रेस क्लब संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, स्वास्थ्य विधायक प्रतिनिधि सह प्रेस क्लब संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत, मनरेगा बीपीओ गोपाल प्रसाद उपस्थित थे। बीपीओ ने बताया कि मनरेगा योजना में विशेष कर एक एकड़ भूमि पर 100 इमारती पेड़ या 112 आम पेड़ लगाने पर लाभुक को 3 से 4 लाख की राशि दी जायेगी और फल देने के बाद आम का पेड़, लकड़ी, भूमि और फल सभी पर लाभुक का ही अधिकार होगा। जिससे आम का आम और गुठली का दाम की कहावत चरितार्थ होता है। उन्होंने बताया कि जेएसपीएलएस से जुड़ी महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। जिसमें जिला द्वारा प्रखंड को 2500 दीदी बाडी का लक्ष्य में 1036 के तहत ग्रामीण क्षेत्र के महिलायेंं ही जुड़ पाई है।
उन्होंने कहा कि दीदी बाड़ी योजना सरकार ने महिलाओं के पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से शुरू की है। जिसमें महिलायें गाजर, पालक साग, टमाटर, सहजन, केला पेड़ सहित अन्य सब्जी उगा कर आहार के रूप में उपयोग करे। उसके लिए मनरेगा योजना के तहत जमीन मुहैया कर एक से डेढ़ वर्ष तक देख-रेख करना है। उसके लिए योजना से मजदूरी के रूप में 5 डिशामिल में 24 हजार, 3 डिशामिल में 17 हजार एवं 2 डिशामिल जमीन में 10 हजार रुपया लाभुक को दिया जायेगा। दूसरी मनरेगा योजना में जैविक खाद के लिए 14 हजार राशि के लागत से ढांचा बनाया जाएगा। मनरेगा योजना में समतलीकरण, आम बागवानी, मेढबंदी, वृक्षारोपण में आम, अमरूद, नींबू, इमारती पेड़, समतलीकरण में 70 हजार, डोभा 100 × 100 का राशि 4 लाख, सरकारी भवन पनसोखा में 14 हजार, कूप योजना 12 फीट व्यास एवं 35 फीट में 3 लाख 80 हजार दिया जायेगा।