Site icon Monday Morning News Network

रोजेदारों एवं पद्मावती मंदिर क्षेत्र के गरीबों को फूड पैकेट , लोगों ने दिया चेक , स्वास्थ्य कर्मी को थर्मल स्कैनर

माँ पद्मावती के दरबार में विधायक जितेंद्र तिवारी

रोजेदारों को बाँटे फूड पैकेट

रोजेदार को भोजन का पैकेट बांटते हुये विधायक जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर। रमजान के पवित्र महीने में पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रोजेदारों के बीच विधायक जितेंद्र तिवारी ने शनिवार को फूड पैकेट वितरण किया। पांडेश्वर के नबग्राम में मुस्लिम समाज के लोगों के बीच विधायक ने फूड पैकेट बाँटे और कहा कि पांडेश्वर के 15500 लोगों को फूड

पैकेट बाँटे जा रहे है । उन्होंने कहा कि रमजान का महीना काफी पवित्र होता है एक महीना तक मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर इबादत करते हैं उनके इस पवित्रता के कारण ही शांति बनी रहती है।

बहुला पद्मावती मंदिर क्षेत्र में गरीबों के बीच चावल आलू का वितरण

पद्मावती मंदिर क्षेत्र में पैकेट बांटते हुये विधायक जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला पद्मावती मंदिर के निकट विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब परिवारों के बीच चावल और आलू वितरण किया गया। इलाकों के सैकड़ों परिवारों को चावल और आलू दिया गया। ताकि लॉकडाउन के दौरान इन गरीब परिवारों को परेशानी ना हो। विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में तृणमूल के कार्यकर्ता गाँव से लेकर शहर तक जनता की सेवा में लगे हुए हैं मुख्यमंत्री खुद सड़कों पर उतर कर लड़ाई कर रही हैं उनके पद चिन्हों पर चलकर हम लोग भी गरीब लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं।

पाण्डेश्वर क्षेत्र के लोगों ने विधायक के हाथों मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

विधायक के हाथों पाण्डेश्वर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

पांडेश्वर। करोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से स्वत:स्फूर्त भाव से ग्रामीण आगे आ रहे हैं। कुमारडीह इलाके से 52 ग्रामीणों ने विधायक जितेन्द्र तिवारी के माध्यम से वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में सहायता राशि दी। डिहिपार्क में ग्रामीणों ने सहायता राशि का चेक विधायक जितेन्द्र तिवारी को सौंपा। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने ग्रामीणों द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । पांडेश्वर विधानसभा के विभिन्न हिस्सों से अब तक हजारों की संख्या में लोगों ने रिलीफ फंड में सहायता राशि दी है।

नगर निगम कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को थर्मल स्केनर थर्मामीटर प्रदान किया

स्वास्थ्य अधिकारी को थर्मल स्कैनर सौंपते मेयर जितेंद्र तिवारी

आसनसोल। कोरोना वायरस संक्रमण जाँच में मदद के लिए आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को थर्मल स्केनर थर्मामीटर प्रदान किया । इसकी मदद से घर-घर सर्वे कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मदद मिलेगी वह लोग लोगों को बिना शारीरिक संपर्क किए ही उनके तापमान का पता लगा सकेंगे।

Last updated: मई 3rd, 2020 by News-Desk Asansol