Site icon Monday Morning News Network

आज लोगों को सचेत करते हुए गुलाब का फूल दिया जा रहा है और कल से ……

बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले चालक को फूल देते सलानपुर थाना प्रभारी । पुलिस के इस अप्रत्याशित रवैये से चकित व्यक्ति की खुशी देखी जा सकती है (फोटो : गुलजार खान )

बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले चालक को फूल देते सलानपुर थाना प्रभारी । पुलिस के इस अप्रत्याशित रवैये से चकित व्यक्ति की खुशी देखी जा सकती है (फोटो : गुलजार खान )

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सेफ़ ड्राइव सेव लाइफ पर चल रही सप्ताह व्यापी सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन बुधवार को किया गया। इस दौरान पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी। एडीसीपी, एसीपी सहित थाना प्रभारियों एवं सीपीवीएफ़ कर्मियों ने मिलकर जगह-जगह बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे लोगों को रोककर समझाया , कहीं फूल तो कहीं पर्चे देकर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा गया। हेलमेट भी वितरित किये गए।

दुर्गापुर में जागरूकता कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह

दुर्गापुर में आयोजित हुआ सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम

बिना हेलमेट बाइक चालक को हेलमेट वितरित करते तत्कालीन एसीपी ईस्ट बिमल मण्डल

दुर्गापुर संवाददाता : दुर्गापुर ट्राफिक की ओर से गांधी मोड़ सर्कस मैदान में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत वाहन चालक को हेलमेट वितरण एवं विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रैली सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस लक्ष्मी नारायण मीणा, आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलिप अगस्ति, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल समेत निगम के मेयर परिषद सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं रैली का उद्घाटन गुब्बारा उड़ाकर किया गया।

कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीना ने कहा कि समाज के लोगों को जागरुकता करने के लिए प्रशासन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जून के 2016 में अकाल मृत्यु को रोकने के लिए प्रशासन को इस तरह के कार्यक्रम करने की नसीहत दी थी। तबसे पूरे राज्य भर में प्रशासन की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम से दुर्घटनाओं में 50% की कमी आई है। आने वाले समय में इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम निरंतर किए जाएंगे। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरुक होना होगा, खासकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को अपने अभिभावकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना होगा, ऐसा करने से दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।

कुल्टी में ट्रैफिक जागरूकता अभियान का समापन

कुल्टी में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले को पर्ची देकर जागरूक करते पुलिस अधिकारी

नियामतपुर (जहाँगीर आलम): बुधवार के दिन समापन के दौरान कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रबीर पाल द्वारा भी कुल्टी क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये गए । सेव ड्राइव, सेव लाइफ अभियान के तहत नियामतपुर न्यू रोड में कुल्टी ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क में बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को रोक कर उन्हें अभियान से सम्बंधित पर्ची दी गई एवं यातायात के दौरान सतर्कता पूर्वक वाहन चलाने के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मौके पर कुल्टी ट्राफिक के एएसआई एजाज खान, अनिर्वाण बनर्जी समेत सीपीवीएफ के जवान अनीश शेख, राहुल कुमार, शेख इस्तियाक आदि शामिल थे।

नितुरिया में ट्रैफिक जागरूकता अभियान का समापन

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले को जागरूक करते पुलिस अधिकारी एवं स्कूली बच्चे

नितुरिया :- रघुनाथपुर थाना द्वारा बुधवार को 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर निकाली गई रैली में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।इसके साथ ही एक टेब्लो भी निकाला जो शहर के विभिन्न भागों का परिभ्रमण कर वापस लौटा । रैली थाना परिसर से शुरु होकर ब्लाक कार्यालय होकर बस स्टैंड तक पहुंची । इसमें शामिल छात्र-छात्राओं ने हाथों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देती हुई एवं रफ ड्राइविंग के अंजाम लिखी प्लेकार्ड लिये हुये मार्च किया। इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने बाइक चालकों को हेलमेट पहना कर बाइक चलाने को कहा एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्फलेट भी बांटे । इस रैली के साथ रघुनाथपुर के एसडीपीओ अभिजीत चौधरी, रघुनाथपुर नगर पालिका के अध्यक्ष भवेश चटर्जी, डेप्युटी मैजिस्ट्रेट अरूण पाल,रघुनाथपुर थाना प्रभारी रजत चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

सलानपुर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले को गुलाब देकर जागरूक किया गया

सलानपुर(गुलजार खान): सलानपुर थाना के तत्वावधान में बुधवार को रूपनारायनपुर फांड़ी के सौजन्य से एक दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कर्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सलानपुर थाना इंचार्ज सह ए सी पी सुबीर कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने रूपनारायनपुर बस स्टैंड के समीप आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन चालकों को सचेत करते हुए गुलाब फूल भेंट की साथ ही चॉकलेट तथा वाहन चालक निर्देशवाली पर्ची देकर सदैव हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की हिदायत दी साथ ही उन्होंने कहा कि आज लोगों को सचेत करते हुए गुलाब की फूल दिया जा रहा है आगामी दिनों में नियम की उलंघन करने वालों का चालान काटा जाएगा।

मौके पर विशिष्ट अतिथि सलानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान ने लोगों को गंभीरता पूर्वक सेफ ड्राइव सेव लाइफ को पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही सड़क हादसों में कोई न कोई अपना प्रियजन खो देता है। ऐसे में हेलमेट पहनने से 40% तक मृत्यु की संभावना कम हो जाती है। पुलिस आम जनता की सहयोग और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है, आप भी सहयोग करें।मौके पर रूपनारायनपुर ओपी प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर, एस आई गौतम तालुकदार समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

Last updated: जनवरी 17th, 2018 by News Desk Monday Morning