Site icon Monday Morning News Network

ईस्ट जोन में कुल्टी के युवा ने हासिल किया रजत, हुये सम्मानित

अमृतपाल सिंह(दायें) दीपांकर चक्रवर्ती (बाएँ) को सम्मानित करते कुल्टी मदद फाउंडेशन के सदस्य

अमृतपाल सिंह(दायें) दीपांकर चक्रवर्ती (बाएँ) को सम्मानित करते कुल्टी मदद फाउंडेशन के सदस्य

कुल्टी :- कुल्टी के दो युवा खिलाड़ी अमृतपाल सिंह एवं दीपांकर चक्रवर्ती द्वारा 29वां ईस्ट जोन जूनियर नेशनल एथेलेटिक मीट में सिल्वर मेडल लेकर कुल्टी लौटने पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी क्लब में उक्त खिलाडियों के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया.
इस अवसर पर खेल प्रेमिओ के साथ-साथ विभिन्न संगठनो के लोग विशेष रूप से उपस्थित हुए.

29 वां ईस्ट जोन जूनियर नेशनल एथेलेटिक मीट में जीता पदक

कुल्टी मदद फाउंडेशनद्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कोलकाता में 17 एवं 18 सितम्वर को वेस्ट बंगाल एथेलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 29 वां ईस्ट जॉन जूनियर नेशनल एथेलेटिक मीट के ट्रिप्पल जम्प में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अमृतपाल सिंह एवं सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले दीपांकर चक्रवर्ती को गुलदस्ता देकर एवं माला पहनाकर भब्य स्वागत किया.

कुल्टी मदद फाउंडेशन ने दिया मदद का आश्वासन

मौके पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि दोनों खिलाड़िओ को सम्मान के साथ साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान किया जायेगा, ताकि दोनों खिलाड़ी नेशनल खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सके. ईस्ट जॉन में सिल्वर मेडल प्राप्त कर कुल्टी का नाम रौशन करने वाले कुल्टी न्यू रोड के अमृतपाल सिंह एवं गांगुटिया के रहने वाले दीपांकर चक्रबर्ती ने बताया कि इस वर्ष नवम्बर माह में होने वाले नेशनल जूनियर एथलेटिक मीट में उनका चयन हुआ है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर मेडल जीतने का है सपना

खिलाड़िओ का सपना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाए परन्तु आर्थिक कारणों से काफी समस्याएं आ रही वही अभी तक कही से किसी ने सहायता के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है.
बावजूद इसके बिपरीत परिस्थिति में जद्दो-जहद कर राष्ट्रीय खेल में स्थान बनाने में सफल हो पाए है.
खिलाड़िओ ने बताया कि ईस्ट जॉन में कुल 11 राज्यों से खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था जहा उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ.

सम्मान समारोह में कुल्टी के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा जूनियर खिलाड़ियो के लिए आयोजित सम्मान एवं स्वागत कार्यक्रम के दौरान कुल्टी मदद फाउंडेशन के चेयरमेन निरंजन लाल अग्रवाल, महासचिव रवि शंकर चौबे, सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट के सहायक समादेष्टा पीके मिश्रा, कुल्टी हिंदी वालिका बिद्यालय की प्रधानध्यापिका डॉ.ममता मिश्रा, शिक्षिका देवेंदर कौर,केएमएफ महिला प्रशिक्षण केंद्र बराकर की प्रोजेक्ट हेड किरण प्रसाद , रोटरी क्लब बराकर के सचिव आयन मुख़र्जी , सहित अजय चौबे एवं अनिल गुप्ता बिशेष रूप से मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by News Desk