Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ बड़ा अभियान

दिन के उजाले में खुले आम अवैध बालू लदाई पर छापा मारते हुये महकमा प्रशासन दल

दिन के उजाले में खुले आम अवैध बालू लदाई पर छापा मारते हुये महकमा प्रशासन दल

दुर्गापुर : दुर्गापुर सहित आसपास के इलाकों में चल रहे अवैध बालू तस्करी के खिलाफ दुर्गापुर महकमा प्रशासन ने रविवार को बड़ा अभियान चलाया। अभियान से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

महकमा शासक संख शातरा ने किया नेतृत्व

अभियान का नेतृत्व महकमा शासक संख शातरा ने किया।कांकसा थाना क्षेत्र के बिहारीगंज कुनूर कालिया घाट ,जंगल खदान घाट एवं अयोध्या बनकटी सहित अन्य बालू घाटों पर छापामारी अभियान से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है । अभियान में मजिस्ट्रेट अभिजीत सामंत ,कांकसा वीडियो, आरटीओ एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे। छापामारी अभियान के दौरान अवैध बालू घाटों से सात ट्रैक्टर एवं डंपर तथा कई ट्रको जब्त किया गया।

इससे पहले भी की गयी थी छापेमारी पर फिर से शुरू हो गया अवैध खनन

इस तरीके से की जाती है अवैध बालू खुदाई

इससे पूर्व भी अनुमंडलाधिकारी द्वारा विभिन्न अवैध बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया था। एवं एक जेसीबी सहित कुछ वाहनों को जब्त किया गया था ।उसके बाद में कुछ दिन के लिए अवैध बालू कारोबार बंद था । फिर से विभिन्न बालू घाटों पर अवैध बालू का कारोबार शुरू हो गया था। इसकी जानकारी मिलते ही अनुमंडलाधिकारी शंख सात्रा ने टीम गठित कर बालू घाटों पर रविवार सुबह घंटों छापामारी अभियान चलाया।

स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं कुछ सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत का आरोप

आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं कुछ सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत से कांकसा के विभिन्न अंचलों में दर्जनों अवैध बालू घाट चल रहे हैं। इसके खिलाफ विरोध करने वालों के साथ विवाद भी होता रहा है ।इसके इलावा महाकमा अंतर्गत दुर्गापुर के पुरुसा तथा श्यामपुर सहित पांडेश्वर के अजय नदी के आस-पास भी कुछ अवैध बालू घाट खुलेआम चल रहे हैं। अंडाल एवं बुदबुद इलाके में भी कुछ जगहों पर खुलेआम अवैध बालू घाट चलाए जा रहे हैं। इससे राज्य का राजस्व नुकसान हो रहा है । साथ ही इलाके में अवैध बालू कारोबारियों का खौफ है लेकिन ये खौफ कितने दिनों तक कायम रहता है ये देखने वाली बात होगी

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by Durgapur Correspondent