welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


खबर धनबाद(29/11/2017)

भू धसान एवं गैस रिसाव की घटना के बाद लोगों में दहशत

बीसीसीएल के सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित चीप हाउस एवं मुंडा धौरा में रविवार की रात्रि को हुई भू धसान एवं गैस रिसाव की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. प्रबंधन द्वारा काफी प्रयास के बाद भी घटना के तीसरे दिन मंगलवार को गोफ  की भराई का काम नहीं हो सका. एक्स पैच  सुदामडीह के प्रबंधन द्वारा हाइवा और पे लोडर मंगाया गया. बालू से भराई का काम शुरू किया गया.  इस दौरान तीन हाईवा बालू मंगा कर गोफ की भराई शुरू की गयी . तब तक जनता मजदूर संघ कुंती गुट के असंगठित सचिव अभिषेक सिंह बीसीसीएल के प्रेम तिवारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गोफ भराई का काम को रोक दिया उनका कहना है कि बालू के जगह प्रबंधन मिट्टी भरवा रहा है जिस कारण भू धंसान का खतरा बना रहेगा

मकान गोफ में धंस गया फिर भी उसी में रह रहे हैं लोग

आश्चर्यजनक बात यह है कि भू धंसान स्थल से मात्र 8 से 10 फीट की दूरी पर बुधन बावरी का घर है जिसका एक कमरा भू धंसान की चपेट में आकर गिर गया है परंतु वह उसी घर के दूसरे कमरे में परिवार के साथ रह रहे हैं । दिलीप सिंह, अजय बागती , बाबूलाल बागती, युधिष्ठिर बागती, संध्या बागती का घर भी 50 फीट के अंदर है जो एक कमरा छोड़कर दूसरे कमरे में चले गए.  घर का खिड़की और दरवाजा गिर चुका है जिसे वे मरम्मत कर पुनः उसी में आशियाना बना रहे हैं .  प्रबंधन के लाख प्रयास के बाद भी जान जोखिम में डालकर लोग वहीं पर रहने को मजबूर है.  उन लोगों का कहना है कि प्रबंधक सुरक्षित स्थान पर आवास और समुचित व्यवस्था दे तभी वे यहां से हटेंगे.

प्रबंधन पर  लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप

भू धंसान स्थल के प्रभावित राजकुमारी देवी अजय बागती अमरदीप बागती बेला देवी सीता देवी गौरी देवी बाबूलाल बागती सत्यजीत कुमार सिंह बुधन बावरी आदि ने सुदामडीह थाना में आवेदन देकर एक्सपेच प्रबंधन पर भू धंसान क्षेत्र के प्रभावित परिवार को पुनर्वास व्यवस्था नहीं देने एवं एक साजिश के तहत उनकी हत्या कराने का साजिश का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि 40 घंटे बीत जाने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा गोप की भराई की कोशिश नहीं की गई. ना ही  प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करने की व्यवस्था की गई.

सत्येंद्र कुमार के इशारे पर रची जा रही है साजिश

उन्होंने कहा कि यह सब एएसपी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के इशारे पर एक साजिश के तहत प्रभावितों के साथ ऐसा कार्यवाई किया जा रहा है . यदि भू -धंसान  की वजह से किसी भी परिवार के  सदस्य को किसी प्रकार की जान माल की क्षति पहुंचती है तो उसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। घटनास्थल पर प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सेफ्टी अधिकारी डीके साहू, सेफ्टी इन्स्पेक्टर जेपी पासवान उपस्थित थे।

बीसीसीएल क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जिम्मेदारी बीसीसीएल की नहीं है

सुदामडीह एएसपी कोलियरी एक्स पेच के परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि अवैध रूप से घर निर्माण कर रह रहे यहां के लोगों को जान जोखिम में डालने की कोई जरूरत नहीं है उन को बसाने का काम जरेडा का है । और जिनको जरेडा का कार्ड मिला है वह भी घर खाली करके जाने को तैयार नहीं है हमारे जो बीसीसीएल कर्मी है उन्हें खाली करा कर क्वार्टर में शिफ्ट कराया जा रहा है उनके लिए हमें कोई परेशानी नहीं है परंतु जो अवैध रूप से घर निर्माण करा रहे हैं उनको हटाने का भी काम प्रशासन का है और जरेडा का कार्ड बनवाने में प्रबंधन उनकी मदद करेगा।

डीसी लाइन को कोयला के लिये बिसीसीएल को उखाड़ने नही देंगे

 

“रेल दो या जेल दो “का 151 वें दिन लागातर जारी है

धनबाद। मंगलवार को धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा बंद रेल लाइन को पुनःचालु कर यात्री ट्रेनो का परिचालन करने की मांग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में चल रहे महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो “का 151 वें दिन लागातर जारी है । पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने महाधरना को संबोथित करते हुए कहा की किसी भी कीमत पर डीसी लाइन को कोयला के लिये बीसीसीएल को उखाड़ने नही देंगे ।पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि समय या गया है शहरवासियो को अपना हक अधिकार लड़कर  लेने का । कतरास बाघमारा की जनता को अपनी एकता का परिचय देने के लिये सड़क पर उतरना होगा. जल्द ही रेल प्रबंधन की उच्च स्तरीय टीम धनबाद -चंद्रपुरा रेल मार्ग का जायजा लेने वाला है जायजा लेने के साथ कतरासगढ़ स्टेशन में यात्री ट्रेनो का चलना शुभारंभ होगा । इसके लिए आप सबो के  सहयोग की जरूरत है .

“अभी नही तो कभी नही”

उन्होंने जोर देते हुए  कहा कि “अभी नही तो कभी नही”। अभी कतरास बाघमारा की जनता अगर सोयेगे तो सब खोयेंगे ,जागते रहेंगे तो कोई माई का लाल कतरासगढ़ स्टेशन से ट्रेन छीन नही सकता . आप सभी कतरास बाघमारा की जनता से अपील है कि महाधरना आन्दोलन को पूरे दमखम के साथ सहयोग करे नही तो जिस प्रकार झरिया पाथरडीह रेल लाइन को बंद किया गया जो अब तक चालू नही हुआ और लगता है कि भविष्य में कभी चालू भी नही होगा .  इसी प्रकार कतरासगढ़ स्टेशन का हश्र न हो जाय ।  आज के महाधरना में ,किसन पंडित ,ललित सिंह,बलराम हरीजन,अजय सिंह,प्रभात केड़िया,नुरुल अंसारी,परवेज इक़बाल, मनोज कुमार साहू,दिनेश दसौंधी,शशिभूषण शर्मा,संजय कुमार तेवारी,षष्टि चरण गोराई, सुसंतो बैनर्जी, सत्यनारायण मिश्रा, गोपाल कुमार राय,मनोज तुरी ,संतोष गोप,उत्तम बाउरी,मदन मोहन पांडेय,बिजय कुमार,मोहमद सलीम,बैजनाथ सिंह, राजकिशोर सिंह,मोहमद जमील अंसारी,घनश्याम ,धर्मदेव कुमार,रामदेव कुमार,रघुनाथ राधेश्याम अग्रवाल,गुड्डू तिवारी, मोहमद इम्तियाज आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

 

डॉक्टरों ने कार्य सभाला मरीजों में हर्ष

लोदना क्षेत्र अंतर्गत जेलगोरा क्षेत्रीय  अस्पताल के सीएमएस डॉ.पीएस सिंह के साथ अस्पताल के टेक्नीशियन सह जमस के सचिव संतोष पाठक जान मारने की धमकी प्रकरण में आन्दोलित चिकित्सकों को महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद द्वारा कारवाई का आश्वासन मिलने के बाद अस्पताल चिकित्सक काम पर लौटे। जिससे मरीजों के इलाज की व्यवस्था  पटरी पर लौट गई है। डॉ.पीएस सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक ने डॉक्टरों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन  दिया है। पूर्व की भांति डॉक्टरों ने अपना अपना कार्य संभाल  लिया है .

एसबीआई ने खाता खोलने का शिविर लगाया

भारतीय स्टेट बैक करकेंद शाखा द्वारा केंदुआ बाजार दुर्गा मंदिर के पास खाता खोलने का शिविर लगाया गया। जिसमें सेविग एकाउंट,कैश क्रेडिट एकाउंट, कार लोन, मुद्रा लोन के बारे मे लोगो को बताया गया, काफी संख्या में लोग आए और खाता खोलने का फार्म भरा,मुख्य शाखा प्रबंधक संगीत कुमार ने बताया की ग्राहकों की संतुष्टि और सुविधा के लिए ही यह शिविर लगाया गया है, और आगे भी इसी तरह का जगह जगह पर शिविर लगाया जाता रहेगा ,साथ ही केंदुआ की पार्षद शोभा देवी ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैक करकेंद को इस शिविर में पुरा सहयोग किया, और आगे भी सहयोग का भरोसा दिया, साथ ही गोविंदा राउत,अरविंद राउत, बैक के अधिकारी रविंदर कुमार, सी. एस.पी के रंजीत पासवान मौके पर मौजूद थे।

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद)

 

Last updated: नवम्बर 29th, 2017 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network