Site icon Monday Morning News Network

गश्ती पुलिस पर हमला करने के आरोप में 28 लोगों पर मुकदमा

लोयाबाद । सेंद्रा में गश्ती पुलिस पर हमला करने के आरोप में 28 लोगों को नामजद सहित दस अन्य के खिलाफ कांड अंकित किया गया। एसएसआई के पी यादव की लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।

कांड संख्या 52/19 भादवी की धारा147/148/149/153/353/341/342/323/506/504 के तहत लोकवा भुईयांं, मोहन विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, सोहन हाड़ी, लक्ष्मी कुमारी, राधा देवी, निताई बाउरी, विजय भुईयांँ, छोटू भुईयांँ, गोरा हाड़ी, अनिल विश्वकर्मा , बब्लू बाउरी, शंकर हाड़ी, शोभा देवी, गुजा बाउरी, मोटका भुईयाँ , बोतला भुईयांँ, सूरज भुईयांँ, अनिल रवानी, बुटन बाउरी, टकला भुईयांँ, विक्की रजक, प्रवीण रजक, छोटू रजक, पंचू बाउरी, लक्कू बाउरी, नन्हे रवानी, गणेश भुईयांँ सहित दस अज्ञात पर पुलिस पर लाठी डंडे व रड से हमला कर व मारपीट कर आरोपियों को छोडवाने सरकारी कार्य में बाधा डालने न्यूसेंस पैदा करने सहित अन्य आरोप लगाया गया है।

मौके से पुलिस ने दो शराब की बोतल व चार गिलास जब्त किया है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि तीन नंबर हनुमान मंदिर के पास कुछ युवक शराब पी रहे थे जो सभ्य नागरिकों को नगवार गुजर रहा था। लोगों के कहने पर जब वहाँ पहुँचे तो देखा कि लोकवा भुईयाँ व मोहन विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ शराब पी रहा है। उन लोगों से पूछताछ कर ही रहे थे कि उन लोगों के साथी सुरज विश्वकर्मा व सोधा हांडी हल्ला करने लगा कि -“पुलिस पकड़ लिया है….. पुलिस पकड़ लिया है”.

यह सुनकर ग्रामीण महिला पुरुष लाठी डंडे के साथ वहाँ आ धमके और पुलिस को घेर लिया। लाठी डंडे व रड से हमला बोल दिया।

इस घटना में गणेश पासवान नामक हवलदार घायल हो गया। थानेदार संजय चंद्र उरांव ने कहा कि पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शीघ्र उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2019 by Pappu Ahmad