Site icon Monday Morning News Network

आईएनटीटीयूसी छोड़ दर्जन श्रमिक एचएमएस में हुए शामिल

आईएनटीटीयूसी छोड़ कर एचएमएस का झण्डा थामते मजदूर

आईएनटीटीयूसी छोड़ कर एचएमएस का झण्डा थामते मजदूर

नियामतपुर :- ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के धेमोमेन कोलियरी प्रांगन में शनिवार को एचएमएस (हिन्द मजदूर सभा) से संबंध कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने कोल इंडिया प्रवन्धन के विरोध में गेट मीटिंग आयोजित की. जिसका संचालन राम हरख राम ने सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान एआईटीयुसी के केन्द्रिय उपाध्यक्ष रामासीस चौधरी अपने समर्थको के साथ एचएमएस का झंडा थाम कर संगठन में शामिल हो गए.

मजदूरों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा : शिव कान्त पांडे (महा मंत्री: कोलियरी मजदूर कांग्रेस, हिन्द मजदूर सभा)

इस सभा को संबोधित करते हुए जेबीसीसीआई सदस्य शिव कान्त पांडे ने बताया कि कोल इंडिया प्रवन्धन के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया है, उन्होंने बताया कि यूजी अलाउंस 12.5 % से घटाकर 9 % कर दिया गया है, ग्राजियुटी भी घटा दिया गया है. जैसे विभिन्न समस्याओ का विरोध उनके संगठन द्वारा किया जा रहा है और प्रत्येक कोलियरी में सभा के माध्यम से श्रमिकों को जानकारी दी जा रही है कि प्रबंधन श्रमिको का हक़ मारने का प्रयास कर रहा है. इसके विरुद्ध सभी को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है.

दर्जनों की संख्या में एआईटीयुसी के सदस्य अपना संगठन छोड़कर एचएमएस में शामिल हो गए

इस दौरान दर्जनों की संख्या में एआईटीयुसी के सदस्य अपना संगठन छोड़कर एचएमएस में शामिल हो गए. गौरतलब है कि पूरे जैक के मिटिंग मे भी 10 लोगो को शामिल करना मुश्किल लगता है, वही आज की एचएमएस की सभा मे बड़ी तादाद मे लोग सामिल हुए. श्री पांडे ने कहा कि मजदूर इस 10वां वेतन बोर्ड से काफी नाराज है? साथ ही सरकार की नीतियो की जमकर आलोचना की।

1 नवम्बर को ईसीएल मुख्यालय साँकतोड़िया में विशाल विरोध सभा के लिया किया आह्वान

1 नवम्बर को ईसीएल मुख्यालय साँकतोड़िया मे होने वाले विशाल सभा और बिरोध सभा में जाने का आह्वान किया गया. आज इस ग्रूप ही नही पुरे सोदपुर एरिया मे एआईटीयुसी के लिये ये एक झटके से कम नही, जिसे सभी लोग धीरे-धीरे छोड़कर जा रहे है. इस मौके पर मुनाजिर हुसैन, प्रदीप सरकार, अम्बिका यादव, माँगा सिंह, राम हरक राम, शिव शंकर साव, सब्बे आलम, रामा शंकर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 30th, 2017 by News Desk