Site icon Monday Morning News Network

28 दिसंबर कोल इंडिया मानकीकरण समिति में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

फाइल फोटो

चार्ज अलाउंस को ओ.टी नहीं माना जायेगा और उसमें कोई सीलिंग नहीं होगी। एक महीने के भीतर सर्कुलर जारी किया जाएगा।

डिप्लोमा होल्डर्स की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई और कंपनी ने सैद्धान्तिक रूप से नोशनल सीनियोरिटी देने पर राजी हुए। इस संबंध में मंजूरी के बाद सर्कुलर जारी किया जाएगा।सीपीआरएमएस की स्कीम पर पुनः 1-7-2016 से पहले रिटायर हुए श्रमिकों को शामिल करते हुए चर्चा होगी।

योग्यता के अनुसार नियोजन देने के मुद्दे पर एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) को दायित्व दिया गया कि 15 दिन के अंदर एक ड्राफ्ट देंगे जिसपर अगली बैठक पर चर्चा होगी।ईसीएल के पीस रेट ट्रमर्स को पीस रेट से टाइम रेट करने के मुद्दे पर बीसीसीएल के आदेश को लागू करने पर सहमति बनी है।

1.1.2017 से ग्रेच्यूईंटी पेमेंट के मामले में चर्चा हुई, इस में लगभग 950 करोड़ रुपये आएगी। अगली बैठक में अंतिम निर्णय होगा।

जेबीसीसीआई सदस्य सह हिन्द मजदूर सभा प0बंगाल प्रदेश अध्यक्ष एसके पांडे ने बताया कि योग्यता के अनुसार नियोजन देने के मुद्दे पर हिन्द मज़दूर सभा इस संबंध में एक ड्राफ्ट कोल इंडिया प्रबंधन को दे चुकी है तथा  हिन्द मज़दूर सभा ने ग्रेच्यूटी 1.1.2016 से मांगा है।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network