Site icon Monday Morning News Network

श्री सीताराम जी भवन के चुनाव तिथि की घोषणा, मारवाड़ी समाज में हलचल

सीताराम जी भवन का चुनाव की तिथि का घोषणा चुनाव आयुक्त राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने की। यह चुनाव आगामी 14 मार्च2019 को होगी। सीताराम जी भवन का चुनाव की तिथि की घोषणा करते ही रानीगंज के मारवाड़ी समाज में हलचल मच गई है। रानीगंज की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक संस्था सीताराम जी भवन है।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने बताया, हालांकि चुनाव काफी पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन कुछ अप्रत्याशित कारणों की वजह से चुनाव में विलंब हुई है। इसमें कार्यकारिणी के लिए 15सदस्य चुने जाएँगे। अंतिम मतदाता सूची दिनांक 14 जनवरी को नोटिस बोर्ड पर दे दी गई है। स्कूटनी के पश्चात 17 फरवरी को प्रार्थियों की सूची लगा दी जाएगी।

संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अरुण सिंह चौहान, रवि शंकर शर्मा, चंद्र किशोर बाग एरिया कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक रानीगंज सीताराम जी भवन का चुनाव पिछली बार संवैधानिक तरीके से शुरू की गई थी। इस चुनाव को लेकर काफी विवाद चला था। पुराने कमिटी सदस्यों में आरपी खेतान ने बताया के चुनाव आवश्यक हो, समय पर चुनाव होनी चाहिए।

पुराने कमिटी के सदस्यों ने सीताराम जी भवन के विकास के लिए बहुत कुछ करने का प्रयास किया है, आगे नए कमिटी से मुझे विश्वास है वे भी इस संस्था को आगे ले जायेंगे। वहीं दूसरी ओर रानीगंज के सुप्रसिद्ध संस्था कन्हैयालाल भगवानदास स्मृति भवन में भी संवैधानिक चुनाव करवाने की मांग चल रही है। समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है अन्य संस्थाओं की तरह यहाँ भी चुनाव अवश्य होनी चाहिए।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by Raniganj correspondent