Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में 27 कोरोना पॉज़िटिव मरीज हो गए, शनिवार से दो वार्डों को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश

सांकेतिक तस्वीर

रानीगंज । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रानीगंज में बढ़ती ही जा रही  है। अब तक यहाँ 27 कोरोना पॉज़िटिव मरीज हो गए । राहत की बात यह  है कि इनमें से 12 मरीज ठीक हो गए व अपने घर लौट आए । लेकिन 15 संक्रमित मरीज की संख्या फिर बढ़ गई। इन मरीजों को कोरोना अस्पताल ले जाने के लिए प्रशासनिक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। एक बार फिर से प्रभावित इलाकों की सैनिटाइजेशन की जा रही है ।

88 नंबर एवं 89 नंबर वार्ड को शनिवार से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गयी

बीते एक सप्ताह के भीतर रानीगंज शहर एवं ग्रामीण अंचल में 27 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने तथा लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते देख रानीगंज ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज शर्मा ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष हलदर को पत्र लिखकर 15 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किए जाने की अनुशंसा की थी ।

पत्र में उल्लेख करते हुए ब्लॉक मेडिकल स्वास्थ्य अधिकारी ने लिखा है कि रानीगंज में लगातार कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं ,जबकि अधिकांश की ना तो ट्रैवल हिस्ट्री है और ना ही कोरोना संक्रमित से मिलने जुलने की। ऐसी स्थिति में कम्युनिटी स्प्रेड होने की आशंका है।

उन्होंने उल्लेख किया कि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के दिशा में माइकिंग भी की जा रही है कि लोग मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें इसके बावजूद भी रानीगंज के लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं ।

इस विषम परिस्थितियों में 15 दिनों के लॉकडाउन किए जाने से संभवत कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पर काबू पाया जा सकेगा।

मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग दीपेंदु भगत ने बताया कि 88 नंबर वार्ड में 11 और 89 नंबर वार्ड में आज  कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं यही वजह है कि इन दोनों वार्डों  को पूर्ण लॉकडाउन  किया जा रहा है ।

Last updated: जुलाई 16th, 2020 by Raniganj correspondent