Site icon Monday Morning News Network

आस्था का महापर्व छठ : दुर्गापुर में उमड़ा जनसैलाब

दुर्गापुर: दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए छठ व्रतियों के साथ लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा एवं भक्ति भक्ति भाव से सभी ने गुरुवार की शाम अस्तगामी सूर्य एवं शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य देव की नमन करते हुए पूजा अर्चना किये।

कुमार मंगलम पार्क में हुआ छठ , उपस्थित थे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के डीसीपी इष्ट अभिषेक मोदी

इलाके के मोहन कुमार मंगलम पार्क में इस्पात नगरी महा छठ सेवा समिति की ओर से छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के डीसीपी इष्ट अभिषेक मोदी, विधायक विश्व्नाथ पड़ियाल,नगर निगम के चेयरमैन मीरगेन पाल, मोनी दास गुप्ता आदि उपस्थित थे । अभिषेक मोदी ने छठ पूजा की हार्दिक बधाई देते हुए संस्कृति की रक्षा के लिए सभी को मिलजुल कर रहने की बात कही। मौके पर समिति के राजेश प्रसाद , मनोज गुप्ता ने सफल भूमिका निभाई है ।

बेनाचिट्ठी के सुभाष पल्ली स्थित धर्मा पोखर छठ घाट पर हुआ लोकगीत कार्यक्रम

बेनाचिट्ठी के सुभाष पल्ली स्थित धर्मा पोखर छठ कमेटी की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां मुंबई से भजन गायिका मनीषा श्रीवास्तव उपस्ति थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एम आई सी प्रभात चटर्जी ने किया मौके पर बोरों चेयरमैन रामप्रसाद हलदार आदि उपस्थित थे।मेन गेट फ्रेंड्स क्लब की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी कृतिम पोखर का निर्माण कर छत पूजा की गई। मौके पर अशोक पांडे सहित संस्था के कई लोग मौजूद थे।

मेन गेट के लिंक पार्क स्थित तालाब में एमआईसी धर्मेंद्र यादव ने की छठ पूजा

मेन गेट के लिंक पार्क स्थित तालाब में छठ पूजा के दौरान एमआईसी धर्मेंद्र यादव लवली राय, रविंद्र राम मौजूद थे। बिनाचिति के जलखबार गली इलाके में छठ पूजा के मौके पर सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया मौके पर टिल्लू अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे। इसके अलावा इस्पात नगर के ऋषि अरविंद नगर, झंडा बाद, गोसाई नगर ,नतून पल्ली, दामोदर नदी, माया बाजार , ईलाको में छठ पूजा का आयोजन संपन्न हुआ।

छठ व्रतियों एवं आगंतुकों को हर प्रकार की सेवा में प्रस्तुत थे लोग

 

छठ व्रतियों को चाय की सेवा अर्पण करते हुये एकता प्रगति संघ , खटाल पाड़ा (कादा रोड, दुर्गापुर) के सदस्यागण
Last updated: अक्टूबर 30th, 2017 by Durgapur Correspondent