Site icon Monday Morning News Network

रोटरी क्लब ने आयोजित की निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

फ़ाइल फोटो

रोटरी क्लब आफ रानीगंज की ओर से 26वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर के तहत बुधवार को रोटरी कम्युनिटी हॉल में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाई गई। जिसका उद्घाटन रानीगंज के समाजसेवी शंकरमल टांटिया, सुरेंद्र झुनझुनवाला, दुर्गापुर लायंस क्लब के सचिव संजय बाजोरिया, नेत्र चिकित्सक उज्जवल खान, रानीगंज रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, सचिव विशाल सराफ़ ने प्रदीप जलाकर किया।

शिविर के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि बीते 25 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ़ रानीगंज के द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर करते आ रही है। इस शिविर का उद्देश्य ऐसे नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपना ऑपरेशन नहीं करवा पाते हैं। उन्होंने बताया कि यह आपेरशन दुर्गापुर लायंस क्लब के सहयोग से की जा रही है, एवं शिविर के दौरान 110 नेत्र रोगियों का नेत्र जाँच किया गया।

जिसमें 60 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। इन रोगियों का ऑपरेशन आगामी 16 तथा 23 जनवरी को दुर्गापुर के लायंस नेत्र आई अस्पताल में की जाएगी एवं इसका सारा खर्च संस्था वहन करेगी। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ० राजेश गुप्ता ने बताया रोटरी क्लब आफ रानीगंज द्वारा अब तक ढाई हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया जा चुका है।

Last updated: जनवरी 9th, 2019 by Raniganj correspondent