पांडेश्वर। सीआईएसएफ सोनपुर बाजारी कैम्प के प्रभारी पीके मण्डल के नेतृत्व में जवानों और सोनपुर बाजारी के विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए गायघटा इलाका से 26 टन अवैध कोयला को जब्त किया।
बताया जाता है कि अवैध कोयला कारोबारी कोयला को चोरी करके कही भेजने की तैयारी कर रहे थे कि सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा टीम छापामारी करके जब्त कर लिया।
सीआईएसएफ के प्रभारी पीके मण्डल ने बताया कि हमारे समादेष्टा मिथलेश कुमार के दिशा निर्देश पर अवैध कोयला करबारिओ के खिलाफ लगातार अवैध कोयला जब्ती अभियान चलाया जा रहा और मंगलवार को गायघटा इलाके से 26 टन कोयला को जब्त करने के बाद कागजी कार्यवाही के बाद प्रबंधन के आदेश पर शीतलपुर साइडिंग में जामा करा दिया गया है ।
Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by