Site icon Monday Morning News Network

भाजयुमो ने बांटे स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री

चिनाकुड़ी – भारतीय जनता युवा मोर्चा के चिनाकुड़ी स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से करीब दो सौ गरीब व जरूरतमंद स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित की गयी. मौके पर अंजय पासवान ने कहा कि आज के इस खास दि‍न पर आइए, हम अपने देश की अखंडता को मजबूत करने और संवि‍धान में नि‍हि‍त सि‍द्धांतों के अनुरूप न्‍यायपूर्ण और समृद्ध समाज के नि‍र्माण में व्‍यक्‍ति‍गत और सामूहि‍क रूप से स्‍वयं को पुन:प्रति‍बद्ध करें. मौके पर भाजयुमो कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अंजय पासवान, सचिव मनोज मिश्रा के आलावा जयनाथ चौबे, रिशिकांत मिश्रा, अंजन मुखर्जी, प्रीतम सिंह, डब्लू शर्मा, फिरोज खान, दिलीप नोनिया, पप्पू जायसवाल, सरवन कोइरी आदि समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by News Desk